Advertisement

पूरी रात बैठकर बनाई सूची, बीईईओ से लिखवाकर लिया फिर भी इतनी गलतियां कि चार घंटे तक सुधारते रहे

जन्मतिथि लिखवाई तो बगले झांकने लगी मैडम , अधिकारियों से ज्यादा सक्रिय दिखे शिक्षक नेता
बिना तथ्यों के परिवेदनाओं का निस्तारण , साहब मैं आर्मी रिटायर्ड हूं,जान दे दूंगा

काउंसलिंग के दौरान आए एक एक्स सर्विसमैन परिवादी की परिवेदना का निस्तारण नहीं होने के बाद काफी हंगामा हुआ। परिवादी का तर्क था कि निदेशक द्वारा उसे प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना था कि काउंसलिंग नियमों में ऐसा संभव नहीं है। इस पर परिवादी और डीईओ ओमप्रकाश शर्मा के बीच गर्मागर्मी का माहौल हो गया और परिवादी बोला की आप मुझे लिखित में दीजिए कि आप इन आदेशों को नहीं मानेंगे। इसी बीच तनाव ज्यादा बढ़ा तो परिवादी बोला साहब मैं आर्मी रिटायर्ड हूं जान लेने के साथ साथ जान देना भी जानता हूं। इतना सुनकर डीईओ रुके और बोले अरे साहब जान देते क्यों हो आप तो हमारी जान ही ले लो।
कल अनुपस्थित की होगी काउंसलिंग
शिक्षाविभाग द्वारा सेटअप परिवर्तन प्रक्रिया के तहत की जा रही काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे शिक्षकों की काउंसलिंग 7 जून के स्थान पर 8 को होगी। डीईओ माध्यमिक प्रथम ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 7 जून को महाराणा प्रताप जयंती के अवकाश के कारण सरकार द्वारा शैड्यूल में परिवर्तन किया गया है।
महिला शिक्षक बोली, मैं दौलत हूं मुझे पुरुष वर्ग से हटाओ
काउंसलिंगसे पहले दौलत नाम की एक महिला शिक्षिका परिवेदना कक्ष में आकर बोली कि साहब मेरा नाम दौलत है और मुझे पुरुष वर्ग में दिखाया हुआ है। निवेदन है कि मुझे महिला वर्ग में दिखाकर टोकन जारी करें।
काउंसलिंग के दौरान कार्यग्रहण तिथि को लेकर तीन महिला अभ्यर्थियों के बीच विवाद हो गया। इस बीच परिवेदनाओं का निस्तारण कर रहे अधिकारियों ने तीनों अभ्यर्थियों को बुलवाया और कार्यग्रहण तिथि लिखकर साइन करने के लिए कहा। इतना कहने पर एक अभ्यर्थी बिफर गई और बोली कि अकेले मेरी ही क्यों लिखवा रहे हो। गड़बड़ी तो आपकी पूरी सूची में ही है। बाद में जब उस महिला अभ्यर्थी की कार्यग्रहण तिथि की जांच की गई तो फर्जीवाड़ा मिला। महिला अभ्यर्थी द्वारा ज्वाइनिंग तिथि को बदलकर साइन किए गए थे।
सोमवार को अंग्रेजी की काउंसलिंग में शिक्षक नेताओं की भी खूब चवन्नी चली। परिवेदनाओं के दौरान शिक्षक नेता मूलचंद गुर्जर,विनोद पाल यादव,राजेंद्र प्रसाद शर्मा सक्रिय दिखे। एक समय ऐसा गया कि जब शिक्षक नेता मुख्य कुर्सियों पर नजर आए और डीईओ सहित उनकी टीम पीछे की कुर्सियों पर दिखी। खुद की कमियों को छिपाने के लिए अधिकारियों को इन नेताओं की अधिकांश बातों पर सहमति जतानी पड़ रही थी।
विभाग के अधिकारियों की सूची निर्माण में इतनी कमियां रही कि उन्हें बिना तथ्यों के ही परिवेदनाओं का निस्तारण करना पड़ा। दबाव इतना बढ़ गया था कि जो शिक्षक ने कहा उसे मानना पड़ा। इसके लिए तो कोई प्रमाण लिया गया और ही कोई दस्तावेज। ऐसे में परिवेदनाओं का निस्तारण कितना सही हुआ इस पर भी सवाल है।
परिवेदना निस्तारण के समय भीड़ को बाहर भेजते डीईओ प्रारंभिक शिक्षक नेता।
भास्कर संवाददाता|अलवर
कलाभारती रंगमंच परिसर में चल रही शिक्षकों की काउंसलिंग सोमवार को भी सवालों के घेरे में रही। विभाग द्वारा जारी अंग्रेजी के शिक्षकों की सूची में एक बार फिर खामियां मिली। परिवेदनाओं की संख्या ज्यादा होने के कारण काउंसलिंग करीब 4 घंटे देरी से करीब 1 बजे शुरू हो पाई। अधिकारियों द्वारा आंखें मूंदकर कार्य करने का उदाहरण यह भी मिला कि जो सूची शुरू में चस्पा की गई थी उसे रात 3.30 बजे अंतिम रूप दिया गया था और तमाम बीईईओ से साइन भी करवाए गए थे,लेकिन इसके बावजूद परिवेदनाओं का अंबार लगा रहा। इससे पहले परिवेदनाओं के निस्तारण में शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से ज्यादा शिक्षक संगठनों के नेता सक्रिय रहे। अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग सूची में नाम जुडऩे कटने के बाद डीईओ एलिमेंट्री सहित पूरी टीम पर सवाल फिर से खड़े हुए। ऐसे में सभी बीईईओ कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की बात भी सामने आई।
भास्करकी खबर पर सरकार ने मांगा जवाब:दैनिकभास्कर द्वारा 4 जून से काउंसलिंग को लेकर लगातार प्रकाशित किए जा रहे फर्जीवाड़े की खबरों के बाद सरकार ने डीईओ से इसका जवाब मांगा है। शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने साफ किया है कि डीईओ तीन दिन में दोषियों पर कार्रवाई करते हुए अवगत कराए और पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts