कोटा. । बैठक लेने के लिए मैं जयपुर से चलकर यहां तक आ गया और आप लोगों को घर से निकलने की फुर्सत नहीं मिली। इतने से ही समझ सकता हूं कि स्कूलों के क्या हाल होंगे। वहां तो कभी झांके भी नहीं होंगे। लगता है फटकार बिना आप लोगों का दिमाग ठिकाने नहीं आता।
रविवार को कलेक्ट्रेट के टैगौर हॉल में शिक्षा मंत्री समीक्षा बैठक लेने पहुंच गए, लेकिन जिम्मेदार अफसर नदारद थे। आखिरकार मंत्री ने अफसरों को फोन लगवाए और जमकर फटकारा।