Advertisement

आरजेएस मुख्य परीक्षा 10-11 अक्टूबर को


जोधपुर । राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने सिविल न्यायाधीश संवर्ग की सीधी भर्ती, 2015 की मुख्य परीक्षा व जिला न्यायाधीश कैडर के साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
रजिस्ट्रार (परीक्षा) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती की मुख्य परीक्षा 10-11 अक्टूबर को जयपुर व जोधपुर में आयोजित की जाएगी।

विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाएंगे कलाम की जयंती


चन्द्र प्रकाश जोशी/अजमेर । प्रदेश के स्कूलों में 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन 'विद्यार्थी दिवसÓ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि डॉ. कलाम को बच्चों से बहुत प्यार था। स्कूली बच्चों को उनके जीवन से प्ररेणा मिले, इसी उद्देश्य से उनका जन्मदिन इस वर्ष से विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है।

विद्यालय सहायक भर्ती में कोर्ट आदेश की अवमानना से रोष


बारां | विद्यालयसहायक भर्ती में लोक जुबिश प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे कार्मिकों को नजर अंदाज किए जाने का विरोध किया जा रहा है। जोधपुर हाईकोर्ट में गत 28 अगस्त 2015 काे प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे इन कार्मिकों को विज्ञप्ति में कार्मिकों के समकक्ष माना आदेश जारी किए कि इन्हें भर्ती किया जाए। जबकि, ब्लॉक स्तर जिला स्तर पर हाईकोर्ट के इस आदेश की अवमानना हो रही है।

विद्यार्थियों ने लगाए तीन कार्यालयों के ताले


लाम्बाहरिसिंह । आटोली गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों व संसाधनों के अभाव में परेशान विद्यार्थियों ने सुबह विद्यालय समेत अटल सेवा केन्द्र व सहकारी समिति के ताला लगाकर प्रदर्शन किया। बाद में ग्रामीणों के समझाने पर विद्यार्थी शांत हुए।

शिक्षकों को अब जल्द मिल सकेगा वेतन


अजमेर|जिले केसैकडों शिक्षकों के दो माह से अटके वेतन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को फिर से आदेश जारी किए। पूर्व में 19 अगस्त को ही जारी कर दिए थे, इसके बावजूद शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा था। अब संभावना है कि इन शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिल सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम अजमेर सुशील गहलोत ने यह आदेश जारी किए। आदेशों की प्रति ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीसांगन, जवाजा, मसूदा, के साथ ही सभी नोडल अधिकारियों को भेजे गए हैं।

स्कूल में बिगड़ी बच्चों की तबीयत


नेतावलमहाराज पंचायत के सज्जनपुरा राउप्रावि के कुछ छात्रों की तबीयत बुधवार सुबह खराब हो गई। सिरदर्द, बेहोशी चक्कर आने जैसी शिकायत पर अध्यापक सकते में गए। बीमार बच्चों को घोसुंडा सीएचसी पर लाया गया। डाक्टर ने इनमें खून की कमी बताई। सुबह सवा सात बजे प्रार्थना के बाद आठवीं की छात्रा संगीता की तबीयत खराब होने लगी। कुछ अन्य छात्राओं ने सिरदर्द, चक्कर बेहोशी की शिकायत की तो संस्था प्रधान ने अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।

निजी स्कूलों में आज बंद का आह्वान


बीकानेर । निजी शिक्षण संस्थाओं की एक समिति ने जयपुर के 60 निजी स्कूल संचालकों को गिरफ्तार किए जाने के विरोध स्वरूप गुरुवार को दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है।
समिति के गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि गुरुवार को सभी स्कूल संचालकों से कोटगेट एकत्रित होनेे के लिए कहा है। यहां से क्षेत्रवार टोलियों का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया जायेगा। खैरीवाल ने बताया कि यदि कोई स्कूल खुली मिलेगी तो विनम्रता के साथ बंद करने का अनुरोध किया जायेगा।

नरेगा में सुधरेंगे खेल मैदान


चूरू । जिले के राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के खेल मैदानों को अब नरेगा के तहत सुधारा जाएगा। मध्यमिक शिक्षा विभाग की उपनिदेशक गायत्री प्रजापति ने बताया,पिछले दिनों जयपुर में आयोजित शिक्षा अधिकारियों व उप निदेशकों की बैठक में यह आदेश जारी किए गए। प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार व निदेशक सुआलाल ने कहा,ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों के खेल मैदानों को पहले नरेगा के तहत समतल करवाया जाए।फिर अन्य जरूरी विकास कार्य करवाए जाएंगे।

विधायक की पत्नी पर फर्जी अंकतालिका से चुनाव लडऩे का मामला


उदयपुर । सेमारी क्षेत्र में सरपंच चुनाव के लिए फर्जी अंकतालिका बनवाने का प्रकरण बुधवार को दर्ज किया गया। आरोपित महिला सलूम्बर विधायक की पत्नी है। सेमारी थानाधिकारी हजारीलाल के अनुसार लालपुरिया निवासी सुगनादेवी पत्नी पंकज मीणा ने इसी गांव की शांताबाई पत्नी अमृत मीणा के खिलाफ अदालत में परिवाद के जरिए सेमारी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।

विद्यालय सहायक भर्ती : अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने उमड़ी भीड़


विद्यालय सहायक भर्ती : अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने उमड़ी भीड़
विद्यालयसहायक भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बुधवार को शिक्षा संकुल में भीड़ उमड़ पड़ी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम, द्वितीय और प्रांरभिक शिक्षा के कार्यालय में बड़ी संख्या में निजी स्कूलों में काम कर रहे कार्मिक पहुंचे। भीड़ के मुकाबले काउंटरों की संख्या कम होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही।

चेती सरकार, अब बच्चों को मिलेगा सब ब्राण्डेड



चेती सरकार, अब बच्चों को मिलेगा सब ब्राण्डेड
पाली । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में रहकर पढ़ाई का ख्वाब पूरा करने वाले विद्यार्थियों के निवाले पर अब कोई डाका नहीं डाल पाएगा और न ही खाद्यान्न सामग्री की गुणवत्ता से समझौता होगा। राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबरों का ही असर रहा कि विभाग ने प्रदेश के सभी छात्रावासों में ब्राण्डेड सामग्री की आपूर्ति करने का फरमान जारी कर दिया है।

कमी वाले स्कूलों में 2 सप्ताह में लगाएंगे शिक्षक


एजुकेशन रिपोर्टर. जोधपुर| जिलेकी एकल और शिक्षकों की कमी वाली स्कूलों में आगामी दो सप्ताह में शिक्षण व्यवस्था के तहत टीचर्स लगा दिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी ब्लॉक से स्कूलों में नामांकन, स्कूल भवन की स्थिति और शिक्षकों की संख्या की डिटेल लेना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग आरटीई नोर्म्स के अनुसार शिक्षकों को लगाएगा।

शिक्षक दिवस पर शिक्षक संघ राधाकृष्णन बीकानेर श्रमदान कर करेगे वेतन नियमितीकरण की मांग


शिक्षक दिवस पर शिक्षक संघ राधाकृष्णन बीकानेर श्रमदान कर करेगे वेतन नियमितीकरण की मांग...

सरकारी निजी स्कूल में होगा भौतिक सत्यापन


बारां| प्रारंभिकशिक्षा के अधीन संचालित गैर सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में जिले में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत सत्र 2015-16 के नव प्रवेशित पिछले साल के क्रमोन्नत विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए 21 दलों का गठन किया गया है।

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में निकली 1720 भर्ती



जयपुर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने राजस्थान के 61 शहरों में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत 1720 पदों पर आवेदन की मांग की है।
ये आवेदन जीएनएम, एएनएम, फार्मासिस्ट लैब टेक्निशन और अकाउंट कम डेटा ऑपरेटर के पदों के लिए मांगे गए हैं।

कर्मचारियों की उपस्थिति जाँच हेतु बाड़मेर जिलाधीश का आदेश


कर्मचारियों की उपस्थिति जाँच हेतु बाड़मेर जिलाधीश का आदेश

प्रशिक्षण के क्रम में SIOE परियोजना के सन्द्रभ में


प्रशिक्षण के क्रम में SIOE परियोजना के सन्द्रभ में

प्राध्यापक गृह विज्ञान परिणाम RPSC


प्राध्यापक गृह विज्ञान परिणाम RPSC

केवल नाम के प्रिंसिपल व अधीक्षक, पद सृजित नहीं



जोधपुर मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिलाल भाट जोधपुर के डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व नियंत्रक हैं, लेकिन वास्तव में कॉलेज में प्राचार्य का पदनाम या कैडर नहीं है। कॉलेज के अधीन महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास, मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील गर्ग और उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई भी केवल अधीक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

विद्यालय सहायक भर्ती मामला: ऑफलाइन जमा होंगे भूतपूर्व सैनिकों के आवेदन



विद्यालय सहायक भर्ती मामला: ऑफलाइन जमा होंगे भूतपूर्व सैनिकों के आवेदन
जोधपुर । राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को विद्यालय सहायक भर्ती, 2015 में न्यायालय में याचिका दायर करने वाले भूतपूर्व सैनिकों के ऑफलाइन आवेदन जमा करने के निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता मिस्साराम व अन्य की ओर से अधिवक्ता टंवरसिंह राठौड़ ने न्यायालय को बताया कि राज्य सरकार ने विद्यालय सहायक भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों को नियम 1988 के तहत आरक्षण प्रदान किया है, लेकिन शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव में राहत नहीं दी गई।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts