About Us

Sponsor

शिक्षकों में रोष:उपस्थिति पंजिका की फोटो प्रति पीईईओ व सीबीईओ ग्रुप में भेजने के आदेश से शिक्षकों में रोष, आंदोलन की चेतावनी

 राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला दौसा ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को अलग अलग ज्ञापन भेजकर जयपुर संभाग में मनमाने तरीके से नियम विरुद्ध शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका की छायाप्रति मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को भेजने का विरोध करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से बन्द करने की मांग की है । धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

साथ ही शिक्षकों के मार्च माह के 16 दिवस के बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान दिलवाने की मांग की है।संघ के जिला प्रवक्ता दिनेश पारीक ने बताया कि ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि गत माह में संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने दौसा, अलवर एवं कई जिलों का दौरा कर कार्यालयों एवं स्कूलों का निरीक्षण किया था। उन्होंने स्कूल की उपस्थिति पंजिका की छायाप्रति व्हाट्सएप द्वारा पीईईओ एवं सीबीईओ ग्रुप में भेजने के निर्देश दिए थे। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है । यह आदेश राजस्थान सेवा नियम के विरुद्ध है। इस तुगलकी फरमान को अविलंब वापिस लिया जाए अन्यथा शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति गत साल से निरन्तर भेजी जा रही है। जिसे शिक्षकों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। लेकिन ऐसे तुगलकी एवं बिना कार्यालय आदेश के फरमान को शिक्षक कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही उन्‍होंने शिक्षकों के मार्च माह के 16 दिवस के बकाया वेतन को शीघ्र दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में प्रदेश सह संगठन मंत्री पंडित राधेश्याम शर्मा, जिला संरक्षक बाबूलाल धनावड्या, जिलाध्यक्ष परीक्षित शर्मा, जिला मंत्री राजकुमार नेतावाला, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र शर्मा, महिला मंत्री केशंती मीना, पूर्व जिला मंत्री गुलाब शर्मा, बांदीकुई अध्यक्ष शिवचरण चैची, मंत्री रविशंकर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनारायण सैनी, मेघनाथ मीना, महेश नांगल, गिर्राज अरनिया, मोती पीटीआई, अजय चतुर्वेदी, प्रभुदयाल गुप्ता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts