जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने द्वितीय श्रेणी उर्दू शिक्षक भर्ती-2018 (Urdu Teacher Recuirtment) से जुड़े मामले में शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और आरपीएससी (RPSC) सचिव को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने नोटिस जारी कर पूछा है कि कुबरा के चौथी का जोड़ा का सही रंग कौनसा है.
न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश हफीज की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. याचिका में कहा गया कि आरपीएससी की ओर से वर्ष 2018 की इस भर्ती की लिखित परीक्षा में पूछा गया कि कुबरा के चौथी का जोड़ा का रंग कौन सा है. वहीं, उत्तर कुंजी में आयोग ने इसका सही जवाब सफेद रंग माना. जबकि वर्ष 2013 की भर्ती में आयोग ने इसी सवाल का सही जवाब सुर्ख रंग का माना है.
याचिका में विभिन्न मान्यता प्राप्त पुस्तकों का हवाला देते हुए कहा गया कि इस प्रश्न का सही जवाब सुर्ख रंग ही है, लेकिन आयोग की ओर से गलत उत्तर सफेद को सही मानने के चलते याचिकाकर्ता चयन से वंचित हो गया. इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने पुस्तकालयाध्यक्ष (Librarian) ग्रेड-तृतीय भर्ती के परिणाम में अनियमिता के मामले में कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) से जवाब मांगा है. इसके साथ ही अदालत (Court) ने भर्ती में होने वाली नियुक्तियों को याचिका के निर्णयाधीन रखा है.
न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने यह आदेश सुनील कुमार व अन्य की याचिका पर दिया. याचिका में कहा गया कि कर्मचारी चयन बोर्ड (Staff Selection Board) ने मई 2018 को पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-तृतीय के 485 पदों के लिए भर्ती निकाली. बोर्ड की ओर से जारी परिणाम (Result) में भर्ती परीक्षा के पांच प्रश्नों को बिना कारण डिलीट किया है.
वहीं, दो प्रश्नों के उत्तर गलत जांचे हैं. इसके अलावा परिणाम वर्गवार भी जारी नहीं किया गया. याचिका में यह भी कहा गया कि बोर्ड की ओर से दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची में भी अनियमिता सामने आई हैं.
No comments:
Post a Comment