राजस्थान सरकार ने 2018 के रीट शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा फैसला लिया है. रीट शिक्षक भर्ती 2018 में नियुक्ति से वंचित रहे करीब 3500 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है. करीब दो सालों से अपनी मांगों को लेकर इंतजार कर रहे इन अभ्यर्थियों के लिए अब सीएम ने शिक्षा विभाग को दूसरी सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद दूसरी सूची जारी करने को लेकर विभागीय तैयारी शुरू हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने भी इस मामले को लेकर सीएम से मुलाकात की थी. उन्होंने इस समस्या को उनके सामने रखा था. वहीं लंबे समय से नियुक्ति से वंचित रहे अभ्यर्थियों को भी इसका इंतजार था.
No comments:
Post a Comment