About Us

Sponsor

मांग:शिक्षकों के लिए भी घर से काम कराने की मांग

 सरकारी कर्मचारियों के रोटेशन में वर्क फ्रॉम होम के आदेश का राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने स्वागत किया है। साथ ही शिक्षामंत्री और निदेशक से कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार ही शिक्षा विभाग में भी ऐसा ही आदेश जारी किए जाने की मांग की है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष अनोपसिंह सोनू ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और निदेशक से कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग में भी ऐसा आदेश जारी करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि अभी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे और अध्यापक बच्चों को सोशल मीडिया पर ग्रुप से अध्यापन कार्य करवा रहे है। जो घर से भी हो सकता है एवं बाकी काम जो कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहेगा वो कर सकता है। इसलिए राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में 50 प्रतिशत कार्मिकों के वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किए जाएं।

स्माइल 2 कार्यक्रम का जताया विरोध संगठन के जिला मंत्री नटवर व्यास ने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्माइल 2 कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से गृहकार्य दिए जाने एवं सोशल मीडिया पर ही मंगवाकर उसका प्रिंट लेकर मूल्यांकन के बाद प्रत्येक विद्यार्थी के पोर्टफोलियो फाइल में लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन की सुविधा नहीं है उन विद्यार्थियों के घर जाकर गृहकार्य देने व पुन: संकलित करने के लिए आना-जाना पड़ता है। एक तरफ कोरोना संक्रमण को रोकने के नित नए उपाय व प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग शिक्षकों को विद्यार्थियों के घरों पर भेजकर कोरोना संक्रमण फैलाने की संभावना को बढ़ाने वाले आदेश जारी किए जा रहे हैं। जिस पर संगठन ने इस आदेश पर पुनर्विचार की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts