बीकानेर | तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 लेवल-सैकंड में रिक्त सीटाें पर
तीसरी वरीयता सूची जारी करने की मांग काे लेकर साेमवार काे बेराेजगार
अभ्यर्थियाें ने शिक्षा निदेशालय के सामने झाड़ू लगाकर विराेध प्रदर्शन
किया। राजस्थान बेराेजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले एकजुट हुए अभ्यर्थियाें ने कहा कि वरीयता सूची जारी करने की मांग काे लेकर विभिन्न जिलाें से अाए अभ्यर्थी पिछले सात दिन से धरने पर बैठे। बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारी काेई संताेषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। मजबूरन अभ्यर्थियाें का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियाें ने कहा कि विभिन्न विषयाें की करीब 3500 सीटें खाली हैं। यदि शीघ्र इनकाे भरने के लिए तीसरी वरीयता सूची जारी नहीं की ताे अांदाेलन की अागामी रणनीति तय की जाएगी।
किया। राजस्थान बेराेजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले एकजुट हुए अभ्यर्थियाें ने कहा कि वरीयता सूची जारी करने की मांग काे लेकर विभिन्न जिलाें से अाए अभ्यर्थी पिछले सात दिन से धरने पर बैठे। बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारी काेई संताेषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। मजबूरन अभ्यर्थियाें का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियाें ने कहा कि विभिन्न विषयाें की करीब 3500 सीटें खाली हैं। यदि शीघ्र इनकाे भरने के लिए तीसरी वरीयता सूची जारी नहीं की ताे अांदाेलन की अागामी रणनीति तय की जाएगी।
No comments:
Post a Comment