बाड़मेर | तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 लेवल-वन के री-शफल परिणाम में
चयनित अभ्यर्थियों की 17-18 जून काे हाेने वाली काउंसलिंग स्थगित कर दी गई
है। काउंसलिंग की नई तिथियां शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी। प्रारंभिक
शिक्षा निदेशालय के अधिकारियाें ने बताया कि अनेक शिक्षकाें की अाेर से
कार्यग्रहण अाैर कार्यमुक्त नहीं हाेने के कारण पूर्व में निर्धारित
कांउसलिंग काे स्थगित किया गया है।
26 हजार पदाें पर हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लगभग 8 हजार पद खाली रह गए थे। जिन्हें भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अभ्यर्थियों परिणाम जारी किया। जिसमें 5500 नए अाैर पूर्व में कार्यरत करीब 4 हजार शिक्षकाें का जिला बदला है। पिछले माह 28 से 31 मई तक इनके दस्तावेजाें का सत्यापन किया जा चुका है। 17-18 जून काे पात्र अभ्यर्थियाें की काउंसलिंग की जानी थी। अब काउंसलिंग की नई तिथि निर्धारित हाेने पर ही इनकाे पाेस्टिंंग मिल पाएगी।
26 हजार पदाें पर हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लगभग 8 हजार पद खाली रह गए थे। जिन्हें भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अभ्यर्थियों परिणाम जारी किया। जिसमें 5500 नए अाैर पूर्व में कार्यरत करीब 4 हजार शिक्षकाें का जिला बदला है। पिछले माह 28 से 31 मई तक इनके दस्तावेजाें का सत्यापन किया जा चुका है। 17-18 जून काे पात्र अभ्यर्थियाें की काउंसलिंग की जानी थी। अब काउंसलिंग की नई तिथि निर्धारित हाेने पर ही इनकाे पाेस्टिंंग मिल पाएगी।
No comments:
Post a Comment