राजस्थान: सरकार ने 1.35 लाख भर्तियाें के लिए 4 एजेंसियों को सौंपा जिम्मा - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 22 March 2018

राजस्थान: सरकार ने 1.35 लाख भर्तियाें के लिए 4 एजेंसियों को सौंपा जिम्मा

जयपुर. सरकार जुलाई 2018 तक 29 विभागों में 1 लाख 35 हजार 58 भर्तियां करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें सबसे अधिक 84 हजार भर्तियां शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी और संस्कृत शिक्षा की है, जबकि अन्य 24 विभागों में 51 हजार भर्तियां की जानी है।
विभागों ने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड सहित चार एजेंसियों को अभ्यर्थना भेजनी शुरू कर दी है। अप्रैल महीने से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इसके तुरंत बाद एक के बाद एक परीक्षाएं आयोजित करने का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। किस विभाग में कितनी भर्तियां होनी है और भर्तियां कौन-कौन एजेंसी करेगी, यह तय कर दिया गया है। सरकार ने आरपीएससी, अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अलावा एमएनआईटी और राजस्थान हेल्थ एवं साइंस यूनिवर्सिटी को भी दायित्व दिया गया है।
स्कूल शिक्षा: थर्ड ग्रेड टीचर -6045, रिट थर्ड ग्रेड टीचर - 54000
- माध्यमिक शिक्षा: व्याख्याता - 1009, वरिष्ठ अध्यापक - 9493, वरिष्ठ अध्यापक विशेष भर्ती - 211, लिपिक ग्रेड-II 1692, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-तृतीय 1716, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-तृतीय 700, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-तृतीय 4500, प्रधानाध्यापक 1200, लाइब्रेरियन 562
योजना विभाग:सहायक अनुसंधान 29, सहायक सांख्यिकी अधिकारी 225, संगणक नान टीएसपी 363, संगणक टीएसपी 37
खान विभाग:वरिष्ठ रसायनिज्ञ 01, रसायनिज्ञ 01, भूभौतिकवेता 14
यूडीएच: सहायक नगर नियोजक 08
मेडिकल एंड हेल्थ:मेडिकल आफिसर 894, मे.अॉ.डेंटल 113, ड्रग कंट्रोल आफिसर 50, फूड एनाल्यस्ट 11, फिजियोथेरेपिस्ट 30, एएनएम 5558, जीएनएम 4514, लैब सहायक 1534, फार्मासिस्ट 1755, नेत्र सहायक 178
राजस्व विभाग : पटवारी 600
श्रम विभाग : उपाचार्य, अधीक्षक आईटीआई 45
महिला सशक्तिकरण : संरक्षण अधिकारी 20, सुपरवाइजर नान टीएसपी 158, सुपरवाइजर टीएसपी 22
कार्मिक :आरएएस 1017
पीडब्ल्यूडी: सहायक अभियंता-सिविल 307, सहायक परीक्षण अधिकारी 4, अधीक्षक उद्यान 1
जल संसाधन :सहायक अभियंता सिविल 345, सहायक अभियंता यांत्रिक 03,
जलदाय विभाग : सहायक अभियंता 300
उद्योग विभाग : उद्योग प्रसार अधिकारी 60, उद्योग निरीक्षक 13, आर्थिक अन्वेषक 13, लवण निरीक्षक 05, हाथ करघा निरीक्षक 06
वित्त विभाग : कनिष्ठ लेखाकार 2013- 246, कर सहायक नान टीएसपी 148, कर सहायक टीएसपी 14
पशुपालन विभाग : वेटनरी आफिसर 900, मत्सय विकास अधिकारी 6, सहायक मत्सय अधिकारी 10, लाइव स्टाक असिस्टेंट 2077, जलधारी 1502, ड्राइवर पशुपालन 116
जेल विभाग : जेल प्रहरी 925, सफाईकर्मी 11, नाई 03, कुक 02, वाहन चालक 07, सहायक कारापाल 54
वन विभाग : सहायक वन संरक्षक 99, रेंजर ग्रेड I- 70, वनपाल 87, वन रक्षक 1041, वाहन चालक 99, सर्वेक्षक 43,
गृह विभाग :सिपाही 5300, एसआई 330, डीवाईएसपी 02
एफएसएल : वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी 04, कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक 29, प्रयोगशाला सहायक 18, कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक 16
संस्कृत शिक्षा:शिक्षक लेवल-II 571, वरिष्ठ शिक्षक 690, लेक्चरर 134
तकनीकी शिक्षा :समूह अनुदेशक, सर्वेयर, सहायक शिक्षुता सलाहकार 36
कालेज शिक्षा :व्याख्याता-184, व्याख्याता 2014- 1281
मेडिकल शिक्षा :सहायक आचार्य विभिन्न विभाग के 32
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग : इंफारमेटिक असिस्टेंट नान टीएसपी 1165, इंफारमेटिक असिस्टेंट टीएसपी 136
प्रशासनिक सुधार विभाग :स्टेनोग्राफर 1010, जूनियर असिस्टेंट 10920
कृषि विभाग :कृषि अनुसंधान अधिकारी 07, सांख्यिकी अधिकारी 12, सहायक सांख्यिकी अधिकारी 18, कृषि अधिकारी 63, सहायक कृषि अधिकारी 290, कृषि पर्यवेक्षक 750, कनिष्ठ अभियंता सिविल, विद्युत 40, कनिष्ठ सहायक 60, कनिष्ठ लेखाकार 11, मशीन आपरेटर 18, क्लर्क ग्रेड द्वितीय 15
पंचायतीराज विभाग : ग्राम सेवक 3648, थर्ड ग्रेड टीचर 1418
फैक्ट्री एवं बायलर :चतुर्थ श्रेणी 4, इंस्पेक्टर 18, इंस्पेक्टर केमिकल 01, सहायक निदेशक एक
वित्त विभाग, आईटी और भर्ती करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह से काम न रुके। इसके बावजूद किसी एजेंसी को कोई अड़चन आए तो वह सरकार से तुरंत संपर्क करे, जिससे समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जा सके।
-एनसी गोयल,मुख्यसचिव

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved