गैरआवासीय प्रशिक्षण के लिए बीईईओ को सौंपा ज्ञापन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 4 May 2017

गैरआवासीय प्रशिक्षण के लिए बीईईओ को सौंपा ज्ञापन

बांदीकुई/महवा | राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मंगलवार को बीईईओ को ज्ञापन सौंपकर ग्रीष्मकालीन अवकाश में आयोजित प्रशिक्षणों को गैर आवासीय आयोजित करने की मांग रखी।
जिला संरक्षक बाबूलाल धनावड्या, अध्यक्ष गिर्राजप्रसाद शर्मा, मंत्री रामनारायण सैनी, दिनेश बोहरा दिनेश शर्मा सहित अन्य ने सौंपे ज्ञापन में ग्रीष्मकालीन अवकाश में आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों को गैर आवासीय करने की मांग की। वहीं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा महवा द्वारा जिला अध्यक्ष कालूराम मीणा के नेतृत्व में बीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अतिरिक्त बीईओ को ज्ञापन सौंपा गया।

लालसोट| राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के तत्वाधान में पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश मीना की अगुवाई में शिक्षकों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामकिशोर मीणा को ज्ञापन दे कर ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविरों को गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में तब्दील किए जाने की मांग की है। अध्यक्ष बदराम मीणा ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए आवासीय प्रशिक्षण शिविर अव्यवहारिक है।

स्वच्छभारत मिशन अभियान की कार्यशाला आज

लालसोट| उपखंडमुख्यालय पर पंचायत समिति के सभागार में 3 मई को दोपहर डेढ़ बजे स्वच्छ भारत मिशन अभियान की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह जानकारी संतोष शर्मा ने दी।

शादीमें शामिल होने के लिए गया वृद्ध लापता

महवा(ग्रामीण) | सलेमपुरथाना में पदमपुरा निवासी हंसराज मीणा ने केस दर्ज कराया है कि उसका 60 वर्षीय पिता छुट्टन लाल मीणा 27 अप्रैल को खिलचीपुर में शादी समारोह में शरीक होने के लिए आया था, जो आज तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने बताया कि खिलचीपुर निवासी एक रिश्तेदार ने उसे 27 अप्रैल की शाम को तालचिड़ी से खेड़ला के लिए जीप में बैठा दिया था, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

जिलापांचवीं बोर्ड परीक्षा का ऑनलाइन परिणाम घोषित

बांदीकुईग्रामीण | जिलाशिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बसवा द्वारा पहली बार जिले में बोर्ड तर्ज पर आयोजित की गई पांचवी परीक्षा का परिणाम घोषित कर ऑनलाइन कर दिया है। इसमें 1021 बालकों को प्लस मिलेगी। परीक्षा प्रभारी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि जिले में पांचवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 18925 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 18670 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। डाइट द्वारा परीक्षा का घोषित परिणाम में 1021 परीक्षार्थियों केा प्लस, 12406 को ग्रेड, 4501 को बी ग्रेड,698 को सी ग्रेड 44 को डी ग्रेड मिली।

गांवड़ीके चरागाह से कब्जे हटाने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

सिकराय| तहसीलके गांवड़ी गांव में प्रभावशाली लोगों द्वारा करीब 140 बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण मामले में दायर की गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने तहसीलदार को भूमि की जांच कर अतिक्रमण हटाने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एडवोकेट उमाशंकर पांड़ेय ने बताया कि प्रार्थी भगवानसहाय गुर्जर निवासी गांवड़ी ने गांव की करीब 140 बीघा चरागाह पर अतिक्रमण कर फसल बोआई करने से पशुओं को हो रही चारे की समस्या को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर, सिकराय एसडीएम, तहसीलदार नायब तहसीलदार सिकंदरा को पार्टी बनाया गया था। याचिका की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधिपति प्रदीप नंद्राजोग न्यायाधिपति एस.पी.शर्मा की खंड़पीठ ने फैसला सुनाते हुए तहसीलदार सिकराय को चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की जांच कर बेदखल करने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved