Advertisement

मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन, बीईईओ को सौंपा ज्ञापन

सूरतगढ़|राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को अध्यक्ष ओमप्रकाश भांभू के नेतृत्व में बीईईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद बीईईओ हरलाल सहारण को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रवक्ता रजनीश खन्ना ने बताया कि संघ दो माह से बकाया वेतन का भुगतान करने, ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण को गैर आवासीय करने सहित अन्य अनेक मांगें उठा रहा है पर सुनवाई नहीं हो रही। इस दौरान संघ सदस्यों ने राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल की ओर स्कूलों में मांग के विपरीत 20 प्रतिशत से कम पुस्तकें दिए जाने पर शिक्षक, शिक्षा, स्टूडेंट्स नामांकन पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव को लेकर रोष जताया। संघ ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में मांगों का निपटारा नहीं हुआ तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होगा। संघ के सुगन पुरी, कीर्ति आचार्य, तेजप्रताप यादव, संदीप मूंड, भंवरलाल गोदारा, संजीव भारद्वाज आदि शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts