Advertisement

गर्मी के तेवर तीखे हैं इन दिनों, शिक्षक प्रशिक्षण शिविर गैर आवासीय करें

भीलूड़ा। श्रीपरशुराम सर्व ब्राह्मण समाज भीलूड़ा का रघुनाथजी मंदिर परिसर में स्नेह मिलन और अभिनंदन समारोह हुआ। जिसमें जीएडी जयपुर में सहायक निदेशक विजेश पंड्या और आरएएस हेमंत भट्ट सहित सर्व ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया।


वक्ताओं ने भगवान परशुराम को ब्राह्मण का प्रतीक बताते हुए कहा कि ब्रह्म को धारण करने वाला ब्राह्मण है। वैचारिक क्रांति लाकर समाज को बदलने और नई दिशा देने का कार्य वैदिक काल से ब्राह्मण करते आए हंै।

आज भी यह करने का सामथ्र्य रखते हैं। गायत्री परिवार के किशोर भट्ट ने आगामी 7 मई की संध्या वेला में रघुनाथजी मंदिर में गायत्री परिवार की ओर से दीप यज्ञ करने और नरेंद्र भगत ने सुंदरकांड मर्मज्ञ अजय याग्निक द्वारा 5 मई की शाम को संगीतमय सुंदरकांड करने की जानकारी दी। मुख्य अतिथि शिक्षाविदï् विद्याशंकर भट्ट थे।

अध्यक्षता तुलजाशंकर भट्ट ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम पंड्या, विश्वनाथ पंड्या, चंदूलाल भट्ट, कुंतादेवी भट्ट थे। स्वागत उदï्बोधन मनोहर पंड्या ने दिया। संचालन सुनील भट्ट ने किया। आभार विनोद पंड्या ने जताया। इस अवसर पर कमलाशंकर, सुनील पंड्या, उमेश, मनोहर, धनेश्वर भट्ट, मनोज पुरोहित, निरज भट्ट सहित विभिन्न वर्गों के ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts