जयपुर। राज्य
सरकार ने बीती रात 6 आईएएस व 3 आईपीएस के तबादले किए है। वहीं आईपीएस की
तबादला सूची में दारिया एनकाउंटर मामले में कई साल जेल में रहे और हाल ही
में बहाल हुए आईपीएस ए पोन्नूचामी को राज्य सरकार ने पोस्टिंग दे दी है।
पोन्नूचामी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस हाउसिंग के पद पर लगाया गया है।
वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस राजीव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग के पद पर लगाया गया है। इसी तरह से वाणिजियिक कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी डॉ भगवती प्रसाद कलाल को बांसवाडा कलक्टर बनाया गया है।
आरएएस से आईएएस में पदोन्नत खादय व नागरिक आपूर्ती विभाग में तैनात अतिरिक्त् आयुक्त डॉ रामनिवास को पदोन्नति के बाद सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार के पद पर लगाया गया है।
आरएएस तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
आईएएस तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
आईपीएस तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
वहीं जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कैलाश चंद मीणा को खादय व नागरिक आपूर्ती विभाग में अतिरिक्त आयुक्त लगाया है। इसी प्रकार राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 213 आरएएस अधिकारियों के भी तबादले किए है। इनमें से हाल ही में प्रशिक्षण समाप्ति के बाद कार्मिक विभाग में उपस्थिति देने वाले लगभग 86 आरएएस अधिकारियों को उपखंड अधिकारी के पद पर पहली नियुक्ति दी गई है।
वहीं इस तबादला सूची में डॉ मोहन लाल यादव को जयपुर कलक्ट्रेट में एडीएम प्रथम के पद पर लगाया गया है। जेडीए में उपायुक्त पद पर तैनात मातादीन मीणा और असलम शेरखान को जेडीए हटाया गया है। वहीं एडीएम उत्तर के पद पर तैनात पारस चंद जैन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप—2 में उप सचिव लगाया गया है।
पोन्नूचामी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस हाउसिंग के पद पर लगाया गया है।
वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस राजीव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग के पद पर लगाया गया है। इसी तरह से वाणिजियिक कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी डॉ भगवती प्रसाद कलाल को बांसवाडा कलक्टर बनाया गया है।
आरएएस से आईएएस में पदोन्नत खादय व नागरिक आपूर्ती विभाग में तैनात अतिरिक्त् आयुक्त डॉ रामनिवास को पदोन्नति के बाद सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार के पद पर लगाया गया है।
आरएएस तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
आईएएस तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
आईपीएस तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
वहीं जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कैलाश चंद मीणा को खादय व नागरिक आपूर्ती विभाग में अतिरिक्त आयुक्त लगाया है। इसी प्रकार राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 213 आरएएस अधिकारियों के भी तबादले किए है। इनमें से हाल ही में प्रशिक्षण समाप्ति के बाद कार्मिक विभाग में उपस्थिति देने वाले लगभग 86 आरएएस अधिकारियों को उपखंड अधिकारी के पद पर पहली नियुक्ति दी गई है।
वहीं इस तबादला सूची में डॉ मोहन लाल यादव को जयपुर कलक्ट्रेट में एडीएम प्रथम के पद पर लगाया गया है। जेडीए में उपायुक्त पद पर तैनात मातादीन मीणा और असलम शेरखान को जेडीए हटाया गया है। वहीं एडीएम उत्तर के पद पर तैनात पारस चंद जैन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप—2 में उप सचिव लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment