अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीटीआई भर्ती
2013 की आरक्षित सूची में फिर विसंगतियां सामने आई हैं। ओबीसी वर्ग को
एसबीसी में दर्शाने, 15 गुणा में उत्तीर्ण नहीं होने वाले 15 अभ्यर्थियों
को आरक्षित सूची में शामिल करने और पूर्व मेंं चयनित अभ्यर्थियों को ही
वापस चयनित किए जाने समेत विभिन्न विसंगतियां उजागर हुई हैं। आयोग ने कुछ
समय पूर्व ही यह आरक्षित सूची जारी की है।
251 अभ्यर्थी पुन: जारी आरक्षित सूची से बाहर
20 दिसंबर 2016 को आयोग द्वारा जारी कि गई आरक्षित सूची के ग्रेड सैकंड में 525 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया था। इस सूची के मामले में बॉक्सर जुबेर खान सहित कई अभ्यर्थियों ने विसंगतियों के आरोप लगाए थे। इस पर आयोग ने 11 जनवरी 2017 को पुन: आरक्षित सूची जारी की। पुन: जारी कि गई आरक्षित सूची में ग्रेड सैकेंड के पूर्व में शामिल किए गए 525 अभ्यर्थियों में से 74 अभ्यर्थी ग्रेड सैकंड व 200 अभ्यर्थी ग्रेड थर्ड में शामिल किए गए हैं तथा 251 अभ्यर्थियों को संपूर्ण आरक्षित सूची से बाहर कर दिया गया है।
20 दिसंबर 2016 को आयोग द्वारा जारी कि गई आरक्षित सूची के ग्रेड सैकंड में 525 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया था। इस सूची के मामले में बॉक्सर जुबेर खान सहित कई अभ्यर्थियों ने विसंगतियों के आरोप लगाए थे। इस पर आयोग ने 11 जनवरी 2017 को पुन: आरक्षित सूची जारी की। पुन: जारी कि गई आरक्षित सूची में ग्रेड सैकेंड के पूर्व में शामिल किए गए 525 अभ्यर्थियों में से 74 अभ्यर्थी ग्रेड सैकंड व 200 अभ्यर्थी ग्रेड थर्ड में शामिल किए गए हैं तथा 251 अभ्यर्थियों को संपूर्ण आरक्षित सूची से बाहर कर दिया गया है।
आरपीएससी|कुछ समय पहले ही जारी की गई थी आरक्षित सूची, विसंगतियों के कई मामले उजागर, योग को भी खेल माना
जानिए इन 5 मामलों से, किस तरह हुई विसंगतियां, आरपीएससी ने कहा - गाइडलाइन के अनुसार हुआ
1. चयनित अभ्यर्थियों का ही पुनः चयन
6 अक्टूबर 2015 को जारी की गई चयन सूची में पांच अभ्यर्थियों को ग्रेड थर्ड में चयनित करने के बावजूद आरक्षित सूची में शामिल कर आयोग ने पुनः चयन कर दिया। चयनित इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर ये हैं- 204820, 204333, 200133, 209532, 103634.
6 अक्टूबर 2015 को जारी की गई चयन सूची में पांच अभ्यर्थियों को ग्रेड थर्ड में चयनित करने के बावजूद आरक्षित सूची में शामिल कर आयोग ने पुनः चयन कर दिया। चयनित इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर ये हैं- 204820, 204333, 200133, 209532, 103634.
2. ओबीसी की महिला अभ्यर्थी को आयोग ने एसबीसी में दर्शाया
एक ओबीसी की महिला अभ्यर्थी को ग्रेड थर्ड की पुनः जारी की गई आरक्षित चयन सूची में आयोग ने एसबीसी की अभ्यर्थी दर्शाया है। इसका रोल नंबर है-104711.
3. दो गुणा अभ्यर्थियों में चयनित नहीं होने वाले 15 अभ्यर्थियों को किया शामिल
14 जून 2015 को पदों के दो गुणा अभ्यर्थियों के जारी किए गए परिणाम में फेल (अनुत्तीर्ण) होने वाले 15 अभ्यर्थियों को भी आयोग ने पुनः जारी की गई आरक्षित सूची के ग्रेड थर्ड में शामिल कर लिया है। इनके रोल नंबर हैं-101253, 101513,102383, 100119, 102722, 101926, 103855, 105196, 104652, 105189, 104423, 106140, 107032, 201964, 203315.
14 जून 2015 को पदों के दो गुणा अभ्यर्थियों के जारी किए गए परिणाम में फेल (अनुत्तीर्ण) होने वाले 15 अभ्यर्थियों को भी आयोग ने पुनः जारी की गई आरक्षित सूची के ग्रेड थर्ड में शामिल कर लिया है। इनके रोल नंबर हैं-101253, 101513,102383, 100119, 102722, 101926, 103855, 105196, 104652, 105189, 104423, 106140, 107032, 201964, 203315.
4. ओबीसी के अभ्यर्थियों को सामान्य जाति का अभ्यर्थी मानकर पुनः किया चयन
6 अक्टूबर 2015 को जारी किए गए परिणाम में ग्रेड थर्ड की चयन सूची में ओबीसी के तीन अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। चयनित होने के बावजूद आयोग ने पुनः जारी की गई आरक्षित सूची में उन ओबीसी के तीनों अभ्यर्थियों को सामान्य जाती का अभ्यर्थी बनाकर पुनः चयनित कर दिया है। इनके रोल नंबर हैं– 204820, 200133, 209532.
6 अक्टूबर 2015 को जारी किए गए परिणाम में ग्रेड थर्ड की चयन सूची में ओबीसी के तीन अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। चयनित होने के बावजूद आयोग ने पुनः जारी की गई आरक्षित सूची में उन ओबीसी के तीनों अभ्यर्थियों को सामान्य जाती का अभ्यर्थी बनाकर पुनः चयनित कर दिया है। इनके रोल नंबर हैं– 204820, 200133, 209532.
5. खेलों में शामिल नहीं होने के बावजूद योग को आयोग ने माना खेल
योग खेलों में शामिल नहीं है, इसके बावजूद आयोग ने योग के अभ्यर्थियों को उत्कृ़ष्ट खिलाड़ियों के पद पर चयनित किया है। आरोप है कि स्पोर्ट्स के अंतर्गत आने वाले 29 खेलों में भी योग शामिल नहीं है। इस संबंध में खेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र 9-20/2014-SP-1 का भी हवाला दिया गया है।
योग खेलों में शामिल नहीं है, इसके बावजूद आयोग ने योग के अभ्यर्थियों को उत्कृ़ष्ट खिलाड़ियों के पद पर चयनित किया है। आरोप है कि स्पोर्ट्स के अंतर्गत आने वाले 29 खेलों में भी योग शामिल नहीं है। इस संबंध में खेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र 9-20/2014-SP-1 का भी हवाला दिया गया है।
गाइड लाइन के अनुसार हुई प्रक्रिया
''योग
आदि के संबंध में विभाग द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार ही आरपीएससी ने
प्रक्रिया अपनाई। आयोग आरक्षित सूची जारी कर चुका है।'' -डॉ. ललित के. पंवार, अध्यक्ष, आरपीएससी
No comments:
Post a Comment