About Us

Sponsor

जोधपुर में दो आईएएस 14 आरएएस अफसर बदले

राज्य सरकार ने शनिवार देर रात आईएएस तथा आरएएस अफसरों की तबादला सूची में जोधपुर में बड़ा फेरबदल किया गया है। नगर निगम में लंबे समय बाद आईएएस को कमान सौंपी गई है।
यहां कोटा नगर निगम के आयुक्त एन शिवप्रसाद मदान को नगर निगम जोधपुर का आयुक्त लगाया गया है। वरिष्ठ आरएएस अफसर दुर्गेश कुमार बिस्सा को जेडीए आयुक्त की कमान सौंपी गई है। वहीं जेडीए आयुक्त कैलाशचंद्र मीणा अतिरिक्त आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर एडीएम (प्रथम) किसी अफसर को नहीं लगाया गया है। जोधपुर में बिस्सा सहित 14 आरएएस अफसर बदले गए हैं।

आरटीओ सहित तीन महत्वपूर्ण पद खाली

प्रशासनिफेरबदल के दौरान आरटीओ कालूराम को शासन उप सचिव राजस्व विभाग में स्थानांतरित किया गया, लेकिन उनके स्थान पर किसी भी आरएएस अफसर को नियुक्त नहीं किया गया है। इसी तरह एडीएम प्रथम का पद भी खाली रह गया। जोधपुर डिस्कॉम में सचिव (प्रशासन) भागीरथ विश्नोई का तबादला पाली एडीएम के पद पर किया गया। उनके स्थान पर किसी भी अफसर को नहीं लगाया गया है।

जेडीएमें छह आरएएस अफसर

जोधपुजेडीए में लंबे समय बाद छह आरएएस अफसर नियुक्त किए है। यहां पहले से ही चारों जोन के चार उपायुक्त कार्यरत है। इसके अलावा विश्नोई को उप सचिव भूमि अवाप्ति अधिकारी तथा एक और श्रवणसिंह उपायुक्त लगाया गया है। इनके समेत अफसरों की संख्या छह हो गई है। इससे अब जेडीए के कामकाज में तेजी आने की संभावना है।

आरएएस अफसरों की तबादला सूची के अनुसार प्रकाशचंद्र चौधरी को एडीएम (सिटी), चंचल वर्मा को एसीईओ जिला परिषद जोधपुर, ओमप्रकाश विश्नोई प्रथम को जेडीए में उप सचिव भूमि अवाप्ति अधिकारी, कृष्णपाल सिंह चौहान को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर, कुशल कुमार कोठारी को एडीएम (द्वितीय), हरिसिंह लंबोरा को एसडीओ बिलाड़ा, श्रवणसिंह को उपायुक्त जेडीए, राजेंद्र कुमार डांगा को एसडीएम बाप, रोहित कुमार को एडीएम जोधपुर, कंचन राठौड़ को एसीएम फास्ट ट्रैक तथा प्रकाशचंद्र रेगर को एसडीएम ओसियां लगाया गया है। लंबे समय बाद एसीएम की पोस्ट पर किसी आरएएस अफसर को लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts