जोधपुर । राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) की ओर से कराए जाने वाले आरएससीआईटी (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रम की परीक्षा का आयोजन रविवार को शहर के दो दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हुआ, जहां दो लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए।
ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती शुरू, फरवरी अंत तक मिल जाएगी जॉइनिंग
परीक्षा में कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लेकर गृहणियां व कामकाजी लोग शामिल हुए। परीक्षा के जरिए तीन महीने का बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट दिया जाता है। परीक्षा का प्रमाण पत्र ग्राम सेवक, पटवारी, लिपिक सहित राज्य सरकार की सभी परीक्षाओं के लिए मान्य होता है। इसके अलावा जिन परीक्षाओं में कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान का प्रमाण पत्र मांगा जाता है वहां भी इसका उपयोग होता है।
नोटबंदी के चक्कर में अटका सीपीटी का नया सिलेबस, 31 मार्च तक होगा रजिस्ट्रेशन
साल में तीन बार परीक्षा
आरकेसीएल की इस परीक्षा का आयोजन वद्र्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा करवाती है। साल में न्यूनतम तीन बार और अधिकतम चार बार परीक्षा होती है। परीक्षा का समय एक घण्टा होता है। रविवार को हुई परीक्षा में मई, जून और जुलाई 2016 बैच के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा दोपहर 12 से एक बजे के दरम्यान हुई।
वीडियो : इनके घर में चलती है 'परिवहन की पाठशाला'
कई परीक्षार्थी वंचित
शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। परीक्षा केंद्र संचालकों ने आधा घण्टे पहले ही दरवाजे बंद कर दिए जिसके चलते कई केंद्रों पर परीक्षार्थी वंचित रहे। वैसे आरएससीआई की अगली परीक्षा 26 फरवरी को ही होगी लेकिन वंचित परीक्षार्थी इसमें नहीं बैठ पाएंगे।
ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती शुरू, फरवरी अंत तक मिल जाएगी जॉइनिंग
परीक्षा में कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लेकर गृहणियां व कामकाजी लोग शामिल हुए। परीक्षा के जरिए तीन महीने का बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट दिया जाता है। परीक्षा का प्रमाण पत्र ग्राम सेवक, पटवारी, लिपिक सहित राज्य सरकार की सभी परीक्षाओं के लिए मान्य होता है। इसके अलावा जिन परीक्षाओं में कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान का प्रमाण पत्र मांगा जाता है वहां भी इसका उपयोग होता है।
नोटबंदी के चक्कर में अटका सीपीटी का नया सिलेबस, 31 मार्च तक होगा रजिस्ट्रेशन
साल में तीन बार परीक्षा
आरकेसीएल की इस परीक्षा का आयोजन वद्र्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा करवाती है। साल में न्यूनतम तीन बार और अधिकतम चार बार परीक्षा होती है। परीक्षा का समय एक घण्टा होता है। रविवार को हुई परीक्षा में मई, जून और जुलाई 2016 बैच के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा दोपहर 12 से एक बजे के दरम्यान हुई।
वीडियो : इनके घर में चलती है 'परिवहन की पाठशाला'
कई परीक्षार्थी वंचित
शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। परीक्षा केंद्र संचालकों ने आधा घण्टे पहले ही दरवाजे बंद कर दिए जिसके चलते कई केंद्रों पर परीक्षार्थी वंचित रहे। वैसे आरएससीआई की अगली परीक्षा 26 फरवरी को ही होगी लेकिन वंचित परीक्षार्थी इसमें नहीं बैठ पाएंगे।
No comments:
Post a Comment