डूंगरपुर. सागवाड़ा. 'पद्मावती' फिल्म बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता संजय लीला भंसाली के लिए गलफांस बनती जा रही है। हाल ही में श्रीराजपूत करणी सेना एवं अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के विरोध के स्वर शांत भी नहीं हुए कि फिल्म दृश्यांकन को लेकर विरोध की लपटें डूंगरपुर से भी उठने लगी।
यहां फिल्म को लेकर जिले के शिक्षकों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही दृश्यांकन की जमकर भत्सर्ना भी की।
गौरतलक है कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सागवाड़ा की बैठक में पद्मावती फिल्म की शूटिंग में अपमानजनक दृश्याकंन व संस्कृति के अपमान को लेकर पदाधिकारियों ने भत्र्सना की।
यहां फिल्म को लेकर जिले के शिक्षकों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही दृश्यांकन की जमकर भत्सर्ना भी की।
गौरतलक है कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सागवाड़ा की बैठक में पद्मावती फिल्म की शूटिंग में अपमानजनक दृश्याकंन व संस्कृति के अपमान को लेकर पदाधिकारियों ने भत्र्सना की।
उपशाखा
अध्यक्ष वासुदेव मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन की ओर से
सोमवार सायं 4 बजे उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया। मंत्री
महेन्द्रसिंह चौहान ने अधिकाधिक शिक्षकों से भाग लेने का आह्वान किया। इस
दौरान लक्ष्मीकांत जोशी, प्रकाश व्यास, नवनीत भट्ट, मनीष जैन, सुरेंद्र
भट्ट, देवराम मीणा, अरविंद रावल मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment