जयपुरI राजस्थान सरकार ने शनिवार रात एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक
सेवा के सात अधिकारियों, भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों और राजस्थान
प्रशासनिक सेवा के 219 अधिकारियों के तबादले किए।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के राम निवास को सहकारिता विभाग में पंजीयक बनाया गया है। कैलाश चंद्र मीणा को जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त के पद से हटाकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त आयुक्त एवं उपभोक्ता मामलात का पदेन निदेशक बनाया गया है। अनुपमा जोरवाल को आगामी आदेश तक पद स्थापन के आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।
वाणिज्य करपवंचन विभाग में अतिरिक्त आयुक्त भगवती प्रसाद कलाल को बांसवाडा का जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है। कोटा नगर निगम में आयुक्त एन शिवप्रसाद मदान को जोधपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया। डॉ. विक्रम जिंदल को कोटा नगर निगम का आयुक्त बनाया गया। गौरव अग्रवाल को बाली उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बनाया गया। सुरेश कुमार ओला को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट माउंट आबू सिरोही बनाया गया।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव कुमार शर्मा, ए पुन्नौचामी और देवाशीष देव का स्थानातंरण किया गया। राजीव कुमार शर्मा एवं ए पुन्नौचामी शर्मा को पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग का अतिरिक्त महानिदेशक, जयपुर और पुन्नौचामी को अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस, पुलिस हाउसिंग के पद पर नियुक्त किया गया। देवाशीष देव, जो सहायक पुलिस अधीक्षक.सीओ व्यावर, अजमेर थे, उन्हें उपनिदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी के पद पर तैनात किया गया। राजीव कुमार शर्मा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात का कार्यभार भी संभालेंगे। विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 219 अधिकारियों का तबादले किये है।
गत दो फरवरी को राज्य सरकार ने राजस्थान पुलिस सेवा के 162 अधिकारियों के तबादले किये थे।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के राम निवास को सहकारिता विभाग में पंजीयक बनाया गया है। कैलाश चंद्र मीणा को जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त के पद से हटाकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त आयुक्त एवं उपभोक्ता मामलात का पदेन निदेशक बनाया गया है। अनुपमा जोरवाल को आगामी आदेश तक पद स्थापन के आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।
वाणिज्य करपवंचन विभाग में अतिरिक्त आयुक्त भगवती प्रसाद कलाल को बांसवाडा का जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है। कोटा नगर निगम में आयुक्त एन शिवप्रसाद मदान को जोधपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया। डॉ. विक्रम जिंदल को कोटा नगर निगम का आयुक्त बनाया गया। गौरव अग्रवाल को बाली उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बनाया गया। सुरेश कुमार ओला को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट माउंट आबू सिरोही बनाया गया।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव कुमार शर्मा, ए पुन्नौचामी और देवाशीष देव का स्थानातंरण किया गया। राजीव कुमार शर्मा एवं ए पुन्नौचामी शर्मा को पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग का अतिरिक्त महानिदेशक, जयपुर और पुन्नौचामी को अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस, पुलिस हाउसिंग के पद पर नियुक्त किया गया। देवाशीष देव, जो सहायक पुलिस अधीक्षक.सीओ व्यावर, अजमेर थे, उन्हें उपनिदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी के पद पर तैनात किया गया। राजीव कुमार शर्मा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात का कार्यभार भी संभालेंगे। विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 219 अधिकारियों का तबादले किये है।
गत दो फरवरी को राज्य सरकार ने राजस्थान पुलिस सेवा के 162 अधिकारियों के तबादले किये थे।
No comments:
Post a Comment