11 यंग आईएएस स्टूडेंट्स को आज बताएंगे सफलता के मूलमंत्र - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 13 February 2017

11 यंग आईएएस स्टूडेंट्स को आज बताएंगे सफलता के मूलमंत्र

सिटी रिपोर्टर } राजस्थानयूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार 11 यंग आईएएस ऑफिसर्स की मुलाकात स्टूडेंट्स से होगी। शनिवार को 3 बजे से मानविकी पीठ सभागार में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारियों पर चर्चा होगी। अकसर अधिकतर स्टूडेंट्स को सालों तैयारी के बाद भी सफलता नहीं मिलती।
सिविल एग्जाम क्रेक करने के लिए पढ़ाई के उचित तरीकों के साथ खास टिप्स भी देंगे। हर ऑफिसर को 15 मिनट का टाइम दिया जाएगा जिसमें अपने स्ट्रगल और मेहनत के साथ मंजिल को हासिल करने की दास्तां बताएंगे। वहीं 18 फरवरी को 10 आरएएस ऑफिसर को यूनिवर्सिटी में बुलाया जाएगा, जो स्टूडेंट्स से आरएएस की तैयारियों पर बात रखेंगे। यह कार्यक्रम आरयू के प्रशासनिक सेवा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र (एपीटीसी) एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

वीसी पद संभालने के बाद राजेश्वर सिंह पोस्ट ग्रेजुएशन डिपार्टमेंट स्टूडेंट्स से मिले। जहां उन्होंने पाया कि स्टूडेंट्स में पोटेंशियल के साथ काफी हार्ड वर्किंग है। लेकिन प्लेटफॉर्म, नॉलेज, समझ गाइडेंस की कमी है। गाइडेंस मिलने पर अपने पोटेंशियल को सही तरीके देश हित में लगा सकते हैं।

पहली बार पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए सेमिनार होगा। कैसे पढ़ाई करें, कितने घंटे पढ़ें, कौन से और कितने अखबार रोजाना पढ़ें। पढ़ाई के घंटे कोचिंग का सिविल एग्जाम में कितना अहम रोल है विषयों पर चर्चा करेंगे। हिंदी भाषी क्षेत्र के ऑफिसर भी आएंगे। ऐसे में जिन्हें लगता है हिंदी भाषी क्षेत्र के होने की वजह से हमारा सलेक्शन नहीं हो रहा है। ‘हाउस टू प्रिपेयर फॉर सिविल सर्विसेस एग्जाम’ पर सभी को 15 मिनट का टाइम स्लॉट दिया जाएगा। उदयपुर में बतौर कमिश्नर इस तरह सेमिनार रखा। राजेश्वर सिंह, वाइस चांसलर, आरयू

इंद्रजीत यादव : होमटाउन: हरियाणा, प्रेजेंट पोस्ट: असिस्टेंट कलेक्टर एंड एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, कहां: जयपुर।

निशांतजैन : होमटाउन : उत्तर प्रदेश, प्रेजेंट पोस्ट: असिस्टेंट कलेक्टर एंड एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, कहां: अलवर।

शुभमचौधरी : होमटाउन: दिल्ली, प्रेजेंट पोस्ट: सब डिविजनल ऑफिसर एंड सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, कहां: अलवर।

भारतीदीक्षित : होमटाउन: दिल्ली, प्रेजेंट पोस्ट: ज्वॉइंट चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, स्टेट हेल्थ एस्योरेंस एजेंसी, कहां: जयपुर।

अरविंदकुमार पोसवाल : होमटाउन: हमीरपुर, प्रेजेंट पोस्ट: ज्वॉइंट सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल, कहां: जयपुर।

आलोकरंजन : होमटाउन: बांसवाड़ा, प्रेजेंट पोस्ट: चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, जिला परिषद, कहां: जयपुर।

नमितमेहता : होमटाउन: जोधपुर, प्रेजेंट पोस्ट: एडिशनल कमिश्नर (वैट एंड आईटी, कमर्शियल टैक्सेस डिपार्टमेंट, कहां : जयपुर।

ओमप्रकाश कसेरा : होमटाउन: सीकर, प्रेजेंट पोस्ट: मैनेजिंग डायरेक्टर, राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कहां: जयपुर।

संदेशनायक : होमटाउन: कर्नाटक, प्रेजेंट पोस्ट: चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, कहां: जयपुर।

एच.गुइटे : होमटाउन: मणिपुर, प्रेजेंट पोस्ट : ओएसडी, स्टेट फाइनेंस कमिशन, कहां: जयपुर।

आशीषमोदी

प्रेजेंटपोस्ट: एसडीओ। कहां: अलवर।

जानें कौन हैं ये ऑफिसर 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved