राजस्थान को 3 साल बाद मिलेंगे आरएएस ऑफिसर, 990 पदों पर होगी नियुक्ति - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 13 February 2017

राजस्थान को 3 साल बाद मिलेंगे आरएएस ऑफिसर, 990 पदों पर होगी नियुक्ति

दिलीप शर्मा/अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए अब तक के सबसे अधिक विवादों में कही जाने वाली राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2013 (प्रारंभिक) परीक्षा के अंजाम तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

आरएएस अफसर बनने का ख्वाब देख रहे अभ्यर्थियों की ख्वाहिश साढ़े तीन साल बाद पूरी होने की उम्मीदें तेज हो गई हैं। उनके लिए खुशखबर है कि आयोग साक्षात्कार में चयनित 2352 अभ्यर्थियों के नाम इसी सप्ताह कार्मिक विभाग को अभिस्तावित करेगा।
कार्मिक विभाग 29 विभागों के लिए विज्ञापित रिक्तियों व अभ्यर्थियों की ओर से मांगी गई प्राथमिकता के अनुरूप नियुक्ति देगा। कार्मिक विभाग को 990 पदों पर रिक्तियां करनी है।
आयोग के लिए आरएएस परीक्षा - 2013 खासी विवादों वाली रही। परीक्षा के लिए आवेदन की तिथियां दो बार बढ़ाई गई। इसके बाद 26 अक्टूबर 2013 को ली गई परीक्षा के दौरान दौसा के एक परीक्षा केन्द्र में गड़बड़ी के चलते परीक्षा 19 नवम्बर 2013 को दोबारा कराई गई। जिसका परिणाम 11 जून 2014 को निकाला।
यूं आई जांच के दायरे में
नए पैटर्न से पहली बार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कराया गया था। एेसे में आयोग के निर्देश पर गहन विश्लेषण तत्कालीन आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल ने किया। जांच में एक ही परिवार के अभ्यर्थियों का चयन जैसे कुछ संदेहास्पद तथ्य सामने आए। इस पर आयोग ने कमेटी बनाई। जिसमें सदस्य आर. डी. सैनी, के. आर बागडि़या व नरेश ठकराल शामिल रहे। समिति ने जांच में परीक्षा
के दोबारा आयोजन की सिफारिश की। तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. हबीब खान गौरान, सदस्य पी. के. दशोरा, सुरजीत लाल मीणा व सचिव नरेश ठकराल व उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ ने मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक से की। महानिदेशक ने मामले की जांच एसओजी से करवाने के तत्काल आदेश दिए।
इसके बाद हुई जांच में गिरफ्तार हुए आरोपितों ने 21 से 25 फरवरी 2014 तक आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-2 परीक्षा 2013 में सामूहिक नकल व प्रश्न पत्र लीक होने की कार्यवाही की संभावनाओं के चलते गिरोह का भंडाफोड़ हुआ व आरोपित गिरफ्तार हुए। उनके खिलाफ परीक्षा अधिनियम व धोखाधड़ी जैसी धाराओं में मामले दर्ज किए गए। इसमें आरएएस पर्चा भी लीक के तथ्य भी सामने आए। अंतत: 17 जुलाई 2014 को संपूर्ण प्री परीक्षा को निरस्त कर दिया गया।


तीन साल का सफर : एक नजर
- 24 जून 2013 को आरएएस परीक्षा का विज्ञापन पहली बार जारी
- 31 जुलाई 2013 को आवेदन की तिथि बढ़ाई


- 26 अक्टूबर 2013 को प्रारंभिक परीक्षा हुई
- 19 नवम्बर 2013 को दौसा के एक केन्द्र में दोबारा परीक्षा


- 26 नवम्बर 2013 तक आपत्तियां मांगी
-17 जनवरी 2014 को संशोधित उत्तर कुंजी जारी


- 10 मार्च 2014 तक अंतिम रूप से आपत्तियां मांगी
-11 जून 2014 को परिणाम जारी


- 26 जून 2014 को आयोग ने टीएसपी क्षेत्र की जानकारी मांगी
- 10 जुलाई 2014 को प्रारंभिक परीक्षा निरस्त


- 8 नवम्बर 2014 को आरएएस प्री परीक्षा की तिथि बढ़ाई
- 28 नवम्बर 2014 तक आवेदनों में संशोधन की अनुमति


- 18 अगस्त 2015 को दोबारा तिथि की घोषणा


- 31 अक्टूबर 2015 को परीक्षा आयोजित


- 4 नवम्बर 2015 तक आपत्तियां मांगी
- 29 नवम्बर 2015 को परिणाम जारी


- 1 लाख 71 हजार 405 अभ्यर्थी बैठे
- 24 हजार 739 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के योग्य


- 25 फरवरी से 28 फरवरी 2016 तक मुख्य परीक्षा हुई
- 15 जून 2016 को परिणाम जारी मुख्य परीक्षा का


- 10 अगस्त से 6 दिसम्बर 2016 तक साक्षात्कार
- 6 दिसम्बर 2016 को परिणाम जारी


- 123 अभ्यर्थियों के परिणाम हाईकोर्ट के आदेश से रोके
- 22 अभ्यर्थियों के परिणाम प्रशासनिक कार्यों से रोके। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved