About Us

Sponsor

तृतीय श्रेणी (थर्ड ग्रेड) से दूसरी श्रेणी (सैकंड ग्रेड)में पदोन्नति के लिए जारी की गई अस्थाई वरिष्ठता सूची में कई त्रुटियां

उदयपुर | उदयपुर संभाग में वर्ष 2018-19 सत्र में तृतीय श्रेणी (थर्ड ग्रेड) से दूसरी श्रेणी (सैकंड ग्रेड)में पदोन्नति के लिए जारी की गई अस्थाई वरिष्ठता सूची में कई त्रुटियां सामने आई हैं। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने शुक्रवार को संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा उदयपुर संभाग भरत मेहता से गलतियां दूर की मांग की है।
चौहान ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र के विज्ञान विषय की सूची जारी की है उसमें 1 से 84 तक शिक्षकों की पदोन्नति डीपीसी से वर्ष 2016-17 में हो चुकी है, फिर भी उनके नाम सूची में मौजूद हैं। डूंगरपुर जिला टीएसपी बन जाने के बावजूद भी वहां के डीईओ ने वहां के 80 शिक्षकों के नाम नाॅन टीएसपी के नाम से भेज दिए हैं। बहुत सारे शिक्षकों की पुरानी वरिष्ठता सूची में नाम होने के बावजूद भी वर्तमान में अस्थाई वरिष्ठता सूची से नाम हटा दिए गए हैं। चौहान ने बताया कि संयुक्त निदेशक उदयपुर ने पुराने नाॅन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों के नाम विलोपित करके नए बने टीएसपी क्षेत्र से भेजने का आदेश जारी किया था लेकिन किसी ने गौर नहीं किया।

ऐसी-ऐसी गड़बड़ियां : 2008 ,2012, 2013, 2015 शिक्षक भर्ती में मेरिट के अनुसार शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाई जानी थी, मगर किसी भी डीईओ ने वरिष्ठता सूची बना कर भेजते समय इस नियम का पालन नहीं किया। अब दूर-दराज जिलों के शिक्षक अपना नाम वरिष्ठता सूची मे जुड़वाने, नाॅन टीएसपी से टीएसपी करवाने के लिए संयुक्त निदेशक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। चौहान ने चेतावनी दी है कि शिक्षक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लापरवाही से वंचित रहता है तो आंदोलन करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts