About Us

Sponsor

शिक्षकों की हड़ताल का नहीं हुआ असर

टीकमगढ़. आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पेंसन और क्रमोन्नति की प्रमुख मांगों को लेकर १३ सितम्बर से भोपाल में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु कर दी है। टीकमगढ़ से ३०० शिक्षक और निवाड़ी से १०० के करीब शिक्षक हड़ताल पर चले गए है। लेकिन उनक जाने से टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के स्कूलों में होने वाली पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। सुबह से लेकर स्कूल बंद होने तक संचालन बना रहा है।
पत्रिका ने अध्यापक और शिक्षकों की हड़ताल को लेकर विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया। शहर के नजदीक वाले ऐसे दर्जनों स्कूल थे। जहां से एक भी शिक्षक अनुपस्थित नहीं दिखा। सभी शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे थे। इसके साथ ही अस्तौन, कुण्डेश्वर, हनुमानसागर, कछियाना, मानिकपुरा, बौरी, नयाखेरा, ढोंगा, चकरा के साथ अन्य स्कूलों में छात्र शिक्षकों की उपस्थिति में पढ़ाई कर रहे थे।
दिगौड़ा क्षेत्र की यह रही स्थिति

जिले में अध्यापक संवर्ग की हड़ताल होने पर दिगौड़ा के कन्या हाइस्कूल में10 में से 9 अध्यापक संवर्ग शिक्षक उपस्थित थे। एक शिक्षक पहले से ही लंबी छुट्टी लिए हुए हैं। कुर्राई हाइस्कूल में 7 अध्यापक संवर्ग शिक्षक तैनात है। उनमे ंसे कोई भी शिक्षक हड़ताल पर नहीं हैं। हाइसेकेंडरी दिगौड़ा में 8 अध्यापक भी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहे, बालक माध्यमिक शाला में पदस्थ 3 में से 2 शिक्षक अध्यापक उपस्थित रहे और एक महिला अध्यापक 3 माह की छुट्टी पर गई हैं।

 यह है इनकी मांगें
आजााद अध्यापक शिक्षक संघ ने 4 सितम्बर को विशाल कार रैली निकालकर 12 सितम्बर तक मांगे पूरी करने का अंतिम अल्टीमेटम दिया था। लेकिन सरकार द्वारा इस मामले में कोई विचार नहीं किया। अध्यापक शिक्षक भी आर पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। पेंशन और क्रमोन्नति की मांगों के लिए हड़ताल पर ३०० शिक्षक टीकमगढ़ और १०० शिक्षक निवाड़ी से पहुंचे है। उनके द्वारा मंगलवार को हड़ताल कर प्रदर्शन किया गया गया है।
प्रदर्शन से शिक्षकों को किया गया गिरफ्तार और जो जहां से वहीं करें हड़ताल
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने बताया की संघ द्वारा मांगों को लेकर तालाबंदी कर दी है। दोपहर में पुलिस द्वारा हड़ताल करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा कई शिक्षकों को रायसेन के बिल खिरिया थाना में ले गई है। उनका कहना था कि प्रांतीय पदाधिाकारियों ने आव्हान किया कि जो शिक्षक जहां पर वहीं पर हड़ताल शुरु कर दे। जो मांगें शिक्षकों द्वारा मांगी जा रही है वह मांगे राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकारी द्वारा दे दी गई है। उनकी मांगों को लेकर ही हड़ताल की जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts