About Us

Sponsor

उर्दू शिक्षक के निलंबन का विरोध:राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ और मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने सौंपा ज्ञापन सौंपा, घोषणाओं को पूरा करने की मांग

 जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री के सामने बजट की घोषणाओं का क्रियान्वयन नहीं करने पर सवाल पूछने वाले उर्दू शिक्षक संघ अध्यक्ष अमीन कायमखानी को निलंबित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ ओर राजस्थान मदरसा शिक्षक सहयोगी संघ के नेतृत्व में डीडवाना में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इसलिए जताया विरोध
ज्ञापन में लिखा है कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के भाषण के दौरान राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने उर्दू तालीम से संबंधित सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर सवाल उठाया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उनको जबरदस्ती हॉल से बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही अगले ही दिन उनको विधि विरुद्ध तरीके से निलंबित कर बांसवाड़ा भेजने के मनमाने आदेश भी जारी कर दिए। जिसका शिक्षक संघ व बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने विरोध जताया।

यह है मांग
ज्ञापन में अमीन कायमखानी के निलंबन आदेश को तुरंत निरस्त करने और वापस उसी स्कूल में उनकी नियुक्ति देने के साथ ही सरकार द्वारा उर्दू तालीम और मदरसा शिक्षको के लिए बजट घोषणाओं में किए गए वादों को तुरंत क्रियान्वयन करने की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts