About Us

Sponsor

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल 1ः दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी, 5 से 17 जुलाई तक होगी जांच

 जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 के शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 5 से 17 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 तक जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) की ओर से निर्धारित स्थान और तारीख पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच की जाएगी. इस संबंध में बोर्ड के सचिव संजय कुमार माथुर ने आदेश जारी किए हैं.

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) लेवल-1 के शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई थी. 21 हजार पदों (नॉन टीएसपी 19192 और टीएसपी 1808 पद) पर हुई भर्ती परीक्षा में 41546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 5 जुलाई से शुरू होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगइन कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख और समय की जानकारी ले सकेंगे. यदि किसी अभ्यर्थी को पोर्टल पर कोई समस्या आती है, तो वो अपने गृह जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम में भी संपर्क कर सकता है.

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 26 मई को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 का परिणाम जारी किया गया था. जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 38280 अभ्यर्थी और टीएसपी क्षेत्र के 3266 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट बीकानेर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी. जहां अंतिम परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों को जिला आवंटित करते हुए पोस्टिंग दी जाएगी. सफल अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को पढ़ाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts