टोडाभीम राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने 11 सूत्री मांगों पर राज्य सरकार की अनदेखी पर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी है। पहला चरण 15 जुलाई से आरंभ होगा। जिला अध्यक्ष गोविंद देव मीणा ने बताया कि प्रदेश स्थायी समिति के निर्णय अनुसार जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन होगा। प्रथम चरण में 15 जुलाई को उपशाखा मुख्यालय पर शिक्षक पदयात्रा निकाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जिले पर भी होगा आंदोलन ये रहेगी मांग
जिला मंत्री गिरधारी लाल नामा ने बताया कि 4 अगस्त को जिला मुख्यालय पर पदयात्रा निकाल सद्बुद्धि यज्ञ होगा। जिला कोषाध्यक्ष मदन लाल बरदाला ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के माध्यम से 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से वेतन विसंगति के निराकरण के लिए गठित सावंत व खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर लागू करने, तृतीय श्रेणी अध्यापक संवर्ग के स्थानांतरण पर प्रतिबंध हटाने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग है।
ये रहे मौजूद
इधर, विभाग संगठन मंत्री मुखराज मीणा, जिला संगठन मंत्री सूरज लाल मीणा, जिला महिला मंत्री इंदिरा गुर्जर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजानंद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष माध्यमिक भोलाराम खेड़िया, जिला उपाध्यक्ष प्रारंभिक छाजू लाल माल, अतिरिक्त जिला मंत्री नरेश रोंसी, उपशाखा टोडाभीम अध्यक्ष शिवराम मीणा, उपशाखा टोडाभीम मंत्री हरिओम 57, मानसिंह पीटीआई, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत भूडा, विजय सिंह खेड़ी, बद्री लाल सैनी, गोविन्द बरदाला, राधारमण गुप्ता, हरविंदर गुर्जर, जगमोहन नोबिस्वा, मानसिंह कानेटी, भूर सिंह बड़ापुरा, रघु शर्मा आदि ने सरकार की उदासीनता पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment