About Us

Sponsor

बीजेपी ऑफिस के बाहर बेरोजगार बने मुर्गा, अर्द्ध-नग्न होकर किया प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीजेपी ऑफिस के बाहर बेरोजगार बने मुर्गा, अर्द्ध-नग्न होकर किया प्रदर्शन
जयपुर. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा रहा। यहां अंदर कार्यकर्ताओं की सुनवाई चलती रही और बाहर प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बेरोजगारों ने खान विभाग में भर्ती, शारीरिक शिक्षक भर्ती करने की मांग पर प्रदर्शन किया। खान विभाग की भर्ती में चयनित तो नौकरी की मांग को लेकर इतने आक्रोशित हो गए कि वे पहले तो भाजपा कार्यालय के बाहर मुर्गा बन गए। इसके बाद भी अंदर से वार्ता का बुलावा नहीं आया तो उन्होंने अर्द्ध-नग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ को बाहर आकर वार्ता करनी पड़ी। राठौड़ ने प्रदर्शनकारियों को जल्दी ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सुनवाई में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा भी मौजूद रहीं। सुनवाई में करीब 50 शिकायतें आईं।
खान विभाग में 2013 की भर्ती अब तक नहीं : खान विभाग पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया एसोसिएशन की ओर से पहले तो सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय आ गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत का कहना था कि खान विभाग ने सितंबर 2013 में कांस्टेबल भर्ती के 1000 पदों पर भर्ती निकाली थी। पंद्रह दिन बाद ही परिणाम जारी कर भर्ती को रद्द कर दिया गया। विरोध करने पर सरकार ने चयनितों को आरएसी बटालियन में समायोजित करने का आश्वासन तो दे दिया, लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं दी और न ही शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई। वे यहां सरकार से नियुक्ति की मांग लेकर आए हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts