छात्रवृति के आवेदन पत्र नोडल पर उपलब्ध
करौली|माध्यमिकशिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी पीआर सैनी ने बताया है कि सत्र 2015-16 में वितरित की जाने वाली छात्रवृति के आवेदन पत्रों के प्रारुप मय निर्देश नोडल केंद्रों पर भेजे जा चुके हैं। इस सत्र उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के आवदेन आॅनलाइन होंगे। अतः जिले के समस्त माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, राजकीय एवं अराजकीय विद्यालय अपने ब्लाॅक नोडल केन्द्रों पर जाकर आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का प्रारुप प्राप्त कर नियत दिनांक तक आवेदन पत्र आॅनलाईन करें एवं छात्रवृति प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय में जमा कराएं।