नई दिल्ली. नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने अपनी ऑफिशियल साइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है कि एनवीएस कुछ पदों पर भर्ती करने जा रहा है.
एनवीएस ने 2370 क्लर्क, पीजीटी, टीजीटी, स्टाफ नर्स और अन्य के पदों के लिए आवेदन मांगे है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त, 2019 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार पहले एनवीएस की ऑफिशियल साइट www.navodaya.gov.in पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ लें और अपनी योगय्ता के अनुसार ही इन पदों पर आवेदन करें.
एनवीएस की ऑफिशियल साइट www.navodaya.gov.in पर दिए गए नोटिफिकेशन में इस भर्ती से संबंधित हर जानकारी है. इन पदों के लिए आवेदन रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2019 से शुरू हुआ था और रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 9 अगस्त 2019 है. इसके साथ ही बता दें कि आवेदन की फीस सबमिट करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2019 है जो कि दोपहर 11:45 तक है.
पदों का विवरण:
लोअर डिवीजन क्लर्क: 135 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT): 430 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी): 1,154 पद
शिक्षकों की विविध कैटगिरी: 564 पद
महिला स्टाफ नर्स: 55 पद
कैटरिंग असिस्टेंट: 26 पद
लीगल असिस्टेंट: 01 पद
असिस्टेंट कमिशनर (प्रशासन): 05 पद
सैलरी
लोअर डिवीजन क्लर्क: 7 वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के अनुसार इस पद के लिए वेतन 19900 – 63,200 रुपये के बीच में होगी.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT): 7 वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन 47,600 रुपये – 151,100.
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के पदों के लिए, विभिन्न श्रेणी के शिक्षक, महिला स्टाफ नर्स के लिए 7 वें वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के अनुसार सैलरी 44,900-142400 रुपये के बीच होगी.
कैटरिंग असिस्टेंट: 7 वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन 25,500- 81,100 रुपये .
लीगल असिस्टेंट: 7 वें वेतन आयोग पे के अनुसार वेतनमान 35400- 112400 रुपये.
असिस्टेंट कमिशनर (प्रशासन): इस पद के लिए सैलरी की बात करें तो 7 वें वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के अनुसार 78,800 रुपये से 2,09,200 के बीच होगी.
एनवीएस ने 2370 क्लर्क, पीजीटी, टीजीटी, स्टाफ नर्स और अन्य के पदों के लिए आवेदन मांगे है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त, 2019 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार पहले एनवीएस की ऑफिशियल साइट www.navodaya.gov.in पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ लें और अपनी योगय्ता के अनुसार ही इन पदों पर आवेदन करें.
एनवीएस की ऑफिशियल साइट www.navodaya.gov.in पर दिए गए नोटिफिकेशन में इस भर्ती से संबंधित हर जानकारी है. इन पदों के लिए आवेदन रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2019 से शुरू हुआ था और रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 9 अगस्त 2019 है. इसके साथ ही बता दें कि आवेदन की फीस सबमिट करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2019 है जो कि दोपहर 11:45 तक है.
पदों का विवरण:
लोअर डिवीजन क्लर्क: 135 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT): 430 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी): 1,154 पद
शिक्षकों की विविध कैटगिरी: 564 पद
महिला स्टाफ नर्स: 55 पद
कैटरिंग असिस्टेंट: 26 पद
लीगल असिस्टेंट: 01 पद
असिस्टेंट कमिशनर (प्रशासन): 05 पद
सैलरी
लोअर डिवीजन क्लर्क: 7 वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के अनुसार इस पद के लिए वेतन 19900 – 63,200 रुपये के बीच में होगी.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT): 7 वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन 47,600 रुपये – 151,100.
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के पदों के लिए, विभिन्न श्रेणी के शिक्षक, महिला स्टाफ नर्स के लिए 7 वें वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के अनुसार सैलरी 44,900-142400 रुपये के बीच होगी.
कैटरिंग असिस्टेंट: 7 वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन 25,500- 81,100 रुपये .
लीगल असिस्टेंट: 7 वें वेतन आयोग पे के अनुसार वेतनमान 35400- 112400 रुपये.
असिस्टेंट कमिशनर (प्रशासन): इस पद के लिए सैलरी की बात करें तो 7 वें वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के अनुसार 78,800 रुपये से 2,09,200 के बीच होगी.
No comments:
Post a Comment