बीकानेर। राज्य में विधानसभा सत्र समाप्ति के बाद
शिक्षा विभाग में स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। शिक्षक
भी तबादलों के लिए पिछले एक माह से दौड़-भाग कर रहे हैं। विधायकों से
डिजायर बनवाने का काम भी जारी है। वहीं शिक्षक संघ के पदाधिकारी जयपुर में
डेरा डालकर बैठे है। तबादलों में पारदर्शिता के लिहाज से शिक्षा मंत्री ने
ऑनलाइन आदन लेने की घोषणा की थी। हालांकि तबादलों के लिए फिलहाल ऑनलाइन
आवेदन शुरू नहीं हुए है।
शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का इंतजार है। उधर, शिक्षक तबादलों को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश भी अभी तक जारी नहीं किए गए है। ऐसे में स्थानांतरण डिजायर से होंगे या नीति से यह चर्चा भी गर्म है। शिक्षक डिजायर लिखवाने और मंत्री को प्रार्थना पत्र देने में व्यस्त है। शिक्षक संगठन पिछले कई वर्षों से स्थानांतरण नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे उनका तर्क है कि स्थानांतरण नीति से ही शिक्षकों के तबादले करने चाहिए ताकि लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को अपने इच्छित स्थान पर आने का मौका मिल सके।
जिला बदल ट्रांसफर चाहने वाले टीचर्स निराश
राज्य की सैकंडरी-सीनियर सैकंडरी स्कूलों रिक्त तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-वन और सैकंड के पद भर दिए गए हैं। राजस्थान शिक्षा अधिनस्थ सेवा नियम 1971 के 6डी नियम के तहत प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा की इन स्कूलों के रिक्त पदों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। अब जिलों में कुछ शहरी क्षेत्र की स्कूलों में ही रिक्त पद बचे हैं। ऐसे में जिला बदल ट्रांसफर चाहने वाले टीचर्स निराश है।
शाला दर्पण पोर्टल पर मॉड्यूल बनाया: शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर टीचर फाइल नाम का मॉड्यूल बनाया गया है। इसी मॉड्यूल में तबादला चाहने वाले खुद शिक्षक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की गोपनियता शिक्षक के पास ही रहेगी। आवेदन में नाम, नियुक्ति, एम्पलाई आईडी, सेवाकाल में रहे स्कूलों का विवरण भरना होगा। प्रोबेशन, ग्रामीण शिक्षा सेवा नियम से समायोजित, पारस्परिक तबादला, तबादले के लिए अधिकतम 5 नाम फीड करने होंगे।
वर्जन : स्थानांतरण के संबंध में उच्च स्तर पर लो निर्णय होगा उसकी के मुताबिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। - नथमल डिडेल, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का इंतजार है। उधर, शिक्षक तबादलों को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश भी अभी तक जारी नहीं किए गए है। ऐसे में स्थानांतरण डिजायर से होंगे या नीति से यह चर्चा भी गर्म है। शिक्षक डिजायर लिखवाने और मंत्री को प्रार्थना पत्र देने में व्यस्त है। शिक्षक संगठन पिछले कई वर्षों से स्थानांतरण नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे उनका तर्क है कि स्थानांतरण नीति से ही शिक्षकों के तबादले करने चाहिए ताकि लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को अपने इच्छित स्थान पर आने का मौका मिल सके।
जिला बदल ट्रांसफर चाहने वाले टीचर्स निराश
राज्य की सैकंडरी-सीनियर सैकंडरी स्कूलों रिक्त तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-वन और सैकंड के पद भर दिए गए हैं। राजस्थान शिक्षा अधिनस्थ सेवा नियम 1971 के 6डी नियम के तहत प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा की इन स्कूलों के रिक्त पदों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। अब जिलों में कुछ शहरी क्षेत्र की स्कूलों में ही रिक्त पद बचे हैं। ऐसे में जिला बदल ट्रांसफर चाहने वाले टीचर्स निराश है।
शाला दर्पण पोर्टल पर मॉड्यूल बनाया: शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर टीचर फाइल नाम का मॉड्यूल बनाया गया है। इसी मॉड्यूल में तबादला चाहने वाले खुद शिक्षक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की गोपनियता शिक्षक के पास ही रहेगी। आवेदन में नाम, नियुक्ति, एम्पलाई आईडी, सेवाकाल में रहे स्कूलों का विवरण भरना होगा। प्रोबेशन, ग्रामीण शिक्षा सेवा नियम से समायोजित, पारस्परिक तबादला, तबादले के लिए अधिकतम 5 नाम फीड करने होंगे।
वर्जन : स्थानांतरण के संबंध में उच्च स्तर पर लो निर्णय होगा उसकी के मुताबिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। - नथमल डिडेल, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
No comments:
Post a Comment