Advertisement

27 हजार ग्रेड थर्ड शिक्षकों को इसी माह नियुक्ति देंगे

बीकानेर | ग्रेड थर्ड शिक्षक लेवल-सैकंड के 27,213 पदों पर नव चयनितों को इसी माह नियुक्ति मिल जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने नव चयनितों को नियुक्ति के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है।
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018 के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को विषयवार कट ऑफ मार्क्स जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किए। इसके बाद मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपशासन सचिव संजय कुमार ने काउंसलिंग का कैलेंडर घोषित कर दिया। चयनित अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर काउंसलिंग के जरिए पोस्टिंग दी जाएगी। विषयवार काउंसलिंग 16 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगी। जिला स्थापना समिति से अनुमोदन के बाद 28 सितंबर को इनके पदस्थापन आदेश जारी होंगे।

नॉन टीएसपी : अंग्रेजी 9278, हिंदी 4762, गणित-विज्ञान 5728, सामाजिक अध्ययन 2700, संस्कृत 614, सिंधी 55, उर्दू 122

टीएसपी के पद : अंग्रेजी 1492, हिंदी 586, गणित-विज्ञान 1361, सामाजिक अध्ययन 331, संस्कृत 184

सब्जेक्टवाइज काउंसलिंग की तारीख

16-17 सितंबर : अंग्रेजी

18-19 सितंबर : गणित/विज्ञान

20 सितंबर : सामाजिक अध्ययन

22 सितंबर : हिंदी

24 सितंबर : संस्कृत,सिंधी व उर्दू

25 सितंबर : विशेष शिक्षक

सैकंड लेवल के चयनितों को जिला आवंटित, काउंसलिंग कैंप 16 से

काउंसलिंग का शेड्यूल

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय छह सितंबर को नवचयनित अभ्यर्थियों का डाटा संबंधित जिला परिषद को उपलब्ध कराएंगे। 8-9 सितंबर को चयनितों के दस्तावेज सत्यापित होंगे। 15 से 22 सितंबर तक विषयवार रिक्त पदों को अपलोड करना। 15 से 23 सितंबर तक विषयवार रिक्त और अभ्यर्थियों की वरीयता सूची का प्रकाशन होगा। 16 से 25 सितंबर तक विषयवार काउंसलिंग होगी। अनुमोदन के बाद 28 सितंबर को पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts