Advertisement

कार्यालयों में पद समाप्त करने के खिलाफ डीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के करीब तीन हजार पद समाप्त करने के खिलाफ कर्मचारियों ने मंगलवार को डीईओ माध्यमिक कार्यालय में प्रदर्शन किया। ज्ञापन देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाई।


कर्मचारी तिराहे पर सभी कर्मचारी एकत्र हुए, जहां से डीईओ माध्यमिक द्वितीय कार्यालय पहुंचे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। डीईओ को बताया कि पद समाप्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू करना ठीक नहीं है। कर्मचारियों ने बजट कैंप को रोकने की मांग उठाई। विरोध तेज होता देख डीईओ सुशीला नागौरी ने एडीईओ को कैंप स्थगित करने के निर्देश दिए। कहा कि इस संबंध में सभी संस्था प्रधानों को भी सूचना भेज दी जाए। शिक्षा विभागीय कर्मचारी समन्वय समिति महामंत्री कमल बाबेल ने बताया कि इसके बाद कर्मचारी वाहन रैली के रूप में जिला परिषद कार्यालय पहुंचे, जहां जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। बताया कि उदयपुर के शिक्षा विभाग कार्यालयों में करीब 80 फीसदी पद समाप्त कर दिए हैं। जिला प्रमुख ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से व्यक्तिगत रूप से अनुशंसा के लिए आश्वस्त किया। प्रदर्शन में समन्वय समिति अध्यक्ष अनिल पालीवाल, गोपाल वर्मा, प्रदीप गहलोत, राजेन्द्र श्रीमाली, हेमन्त धायभाई, हर्षवर्धन सिंह, चंद्रप्रकाश श्रीमाली, गिरीश भम्भाणी, तुलसी बाई आदि शामिल थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts