Advertisement

राजस्थान बजट 2018-19: युवाओं के लिए भी खुला सरकार का पिटारा, इन बड़ी घोषणाओं का हुआ ऐलान

राजस्थान की मौजूदा सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट का पिटारा खोल दिया है। हर बार की तरह इस बार भी प्रदेशवासियों को बजट से काफी उम्मीदें हैं। सरकार ने इस बार युवाओं को भी काफी राहत दी है और उनके लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में सरकार ने बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणाएं की है।

—शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियों की सौगात, शिक्षा में 77 हजार रिक्त पदों पर भर्ती होगी
- पटवारी के दो हजार पदों पर होगी भर्ती, 80 पुलिसकर्मियों का मैस भत्ता बढा
- नए राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा

- आईसीसी अंडर-19 वल्र्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कमलेश नागरकोटी को 25 लाख रुपए देने की घोषणा। बजट में जयपुर के खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी को तोहफा दिया है। राज्य के युवा क्रिकेटर कमलेश नागरकोटि को अंडर 19 वल्र्ड कप मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए 'यूथ आइकन स्कीम' लागू की जाएगी। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-11 के लिए शनिवार को हुई नीलामी में जयपुर क्रिकेटर कमलेश नागरकोठी पर फ्रेंचाइजियों ने दांव खेला। कमलेश नागरकोठी कोलकाता नाइटडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा था।

- बेरोजगारों को राजस्थान बजट में बड़ी सौगात मिली है। वित्त मंत्री ने कुल 77000 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की हैं। इनमें 54000 तृतीय श्रेणी, 9000 द्वितीय श्रेणी शिक्षक, 1500 संस्कृत शिक्षा अध्यापक आदि शामिल है। इसके अलावा आरपीएएसी और यूपीएससी में इंटरव्यू देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थी रोड़वेज में फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी हजारों पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।

- इसके अलावा पटवारी के दो हजार पदों पर होगी भर्ती। आंगनबाड़ी वर्कर के लिए खुला पिटारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंए, आशा सहयोगिनियों, ग्राम साथिनों, सहायिकाओं के लिए बजट खुशियों से भरा रहा। बजट में मानदेय कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई।


- आंगनबाड़ी वर्कर को अब 6000 हजार रुपए, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को 4000 हजार रुपए, सहायिकाओं को 3500, ग्राम साथिनों को 3300 और आशा सहयोगिनियों को 2500 हजार रुपए मिलेंगे। किसानों के लिए भी कर्जमाफी की घोषणा की गई है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts