थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2013: 6 सितंबर को जिला परिषद देगी 551 को नियुक्ति पत्र - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 5 September 2017

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2013: 6 सितंबर को जिला परिषद देगी 551 को नियुक्ति पत्र

जिलापरिषद की ओर से तृतीय श्रेणी प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगिता 2013 के प्रथम स्तर द्वितीय स्तर के संशोधन परिणाम के अनुसार विषय श्रेणीवार अभ्यर्थियों की कटऑफ बुधवार को जारी की गई।
यह सूची न्यूनतम अंकों में छूट पाने के हकदार अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है। लेकिन देर रात तक यह सूची पंचायतराज विभाग की वेबसाइट पर नहीं सकी। इससे परेशान अभ्यर्थी जिला परिषद के चक्कर काटते रहे। लेकिन उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।

सीईओ अंशदीप सिंह ने बताया कि प्रथम स्तर कक्षा एक से पांच के 451, द्वितीय स्तर कक्षा छह से आठ तक के 100 पद विज्ञप्ति में बताए गए हैं। उनके अनुसार कट ऑफ जारी की गई है। पात्र अभ्यर्थी 28 अगस्त को कक्षा एक से पांच तक के 29 अगस्त को कक्षा छह से आठ तक के पात्र अभ्यर्थी दस्तावेजों की जांच करा सकेंगे। पंचायती राज विभाग में मामला अदालतों में विचाराधीन होने के चलते सभी जिलों में पद आरक्षित रखे थे, जिन पर अब नियुक्तियां होंगी। 6 सितंबर को जिला स्थापना समिति की बैठक जिला प्रमुख की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्णय किया जाएगा।

कुछइस तरह रही है कट ऑफ : कटऑफ सूची में प्रथम स्तर कक्षा एक से पांच में सामान्य पुरुष महिला की 159.76, विधवा की 68.61, परित्यगता की 48.46, एससी में सामान्य की 142.65, महिला की 136.65, एसटी में सामान्य महिला की 139.85, ओबीसी में सामान्य विधवा महिला की 152.99, एसबीसी में सामान्य की 151.40, विधवा महिला की 149.49, निशक्तजन में एलडीसीपी की 143.29, एचआई की 123.70, भूतपूर्व सैनिक की 105.75, उत्कृष्ट खिलाड़ी की 123.01 प्रतिशत रही है। द्वितीय स्तर कक्षा छह से आठ तक के उर्दू विषय में सामान्य की 100.85, महिला की 87.25, ओबीसी में सामान्य की 91.13, विज्ञान-गणित में सामान्य की 148.88, महिला की 144.74, एससी में सामान्य की 117.92, विधवा की 90.67, एसटी में सामान्य महिला की 85.46, ओबीसी में सामान्य की 135.61, महिला की 131.57, निशक्तजन में एचआई की 94.36 प्रतिशत कट ऑफ रही है। इसी तरह सामाजिक विज्ञान में सामान्य की 177.69, महिला की 174.24, विधवा की 108.27, एससी में सामान्य की 161.21, महिला की 150.02, एसटी में सामान्य महिला की 165.40, ओबीसी में सामान्य की 171.97, महिला की 171.10, निशक्तजन में एचआई की 100.19, हिंदी में सामान्य महिला की 174.70, एससी में सामान्य की 163.32, एसटी में सामान्य की 154.13, ओबीसी में सामान्य की 164.93, अंग्रेजी विषय में सामान्य महिला की 174.10, एससी में सामान्य की 159.30, एसटी में सामान्य की 108.60, ओबीसी में सामान्य की 166.70, संस्कृत में सामान्य की 158.47, महिला की 158.47, एससी में सामान्य की 147.83, एसटी की 115.77, ओबीसी 148.71 प्रतिशत रही है।

इसलिए अटकी थी भर्ती

इसपरीक्षा के बाद बनी मेरिट में आने वाले और आरटेट में 60 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वालों को नियुक्तियां पहले दे दी गई। राज्य सरकार की ओर से आरक्षित वर्ग को इस न्यूनतम अंक में 10,15 और 20 प्रतिशत तक की छूट देने का फैसला किया गया था। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई तो सिंगल बैंच ने 5 प्रतिशत तक छूट देने के निर्देश दिए। इस निर्णय पर डबल बैंच में याचिका लगाई तो डबल बैंच ने कोई छूट नहीं देने का फैसला सुनाया। इस मामले को लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस भर्ती में 10, 15 और 20 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय दिया।

भरतपुर. जिला परिषद में काउंसलिंग करते अधिकारी।

एलडीसी सीधी भर्ती में 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच

पंचायतीराजविभाग में एलडीसी पदों के लिए सीधी भर्ती में दस्तावेजों की जांच बुधवार से शुरू हुई। इसके समानांतर कुछ पद उन अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे, जिनका मामला कंप्यूटर प्रमाण पत्र को लेकर अटक रहा है। ऐसे अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से निर्देश मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया की जाएगी। जिला परिषद् कार्यालय में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों की टीम की ओर से की गई। सीईओ अंशदीप सिंह ने बताया कि 2013 में जारी परिणाम की मेरिट में आने के बावजूद ज्वाइनिंग से वंचित रहने वालों, कोर्ट के आदेश के कारण बोनस अंकों के हकदार बनने वालों और मेरिट में आने के बावजूद दस्तावेज जांच कराने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच के बाद नियुक्तियां देने की तैयारी है। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved