About Us

Sponsor

35 शिक्षकों में से 32 के जवाब: गलती विवि की हम योग्य नहीं थे तो साक्षात्कार में क्यों बुलाया?

एजुकेशन रिपोर्टर | जोधपुर जेएनवीयूमें 2013 में हुई शिक्षक भर्ती में अंतिम तिथि तक योग्यता नहीं रखने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर्स ने भी अब नियुक्ति की गलती विवि के तत्कालीन प्रशासन पर डाल दी है।
उनका कहना है कि उन्होंने तो आवेदन कर दिया था, गलती तो विश्वविद्यालय के तत्कालीन प्रशासन की है, जिन्होंने ये आवेदन स्वीकार किए तथा हमें साक्षात्कार के लिए बुलाया। 3 शिक्षक 28 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में थे, उन्होंने जवाब नहीं दिया है, दो की बुधवार को उनकी जमानत हुई है। वे विवि को अब जवाब देंगे। जेएनवीयू शिक्षक भर्ती 2013 में नियुक्त हुए 111 असिस्टेंट प्रोफेसर्स में से 35 असिस्टेंट प्रोफेसर्स से जेएनवीयू ने जवाब मांगा था। इन्हें एसीबी द्वारा कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में लाभार्थियों को आरोपी बनाया गया था। इसके बाद विवि प्रबंधन ने इन पर कार्रवाई करने से पहले नियमानुसार नोटिस जारी किए थे। इसको लेकर लाभार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राहत प्राप्त की जिसके तहत सभी को 28 फरवरी तक विवि को जवाब देना था। तीन लाभार्थियों के अलावा 32 ने विवि प्रबंधन को अपना जवाब भेज दिया हैै। हालांकि विश्वविद्यालय इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त कर रहा है, लेकिन कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने अब कार्रवाई के लिए मामले को नियमानुसार सिंडीकेट में रखने की बात कह रहे हैं, साथ ही इन सभी की जांच कमेटी के समक्ष बयान दर्ज करवाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts