About Us

Sponsor

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: शारीरिक परीक्षा व दौड़ में 372 हुए सफल, 120 पदों पर साक्षात्कार लिए जाएंगे

उदयपुर । जिले के जनजाति उपयोजना क्षेत्र के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के तहत शारीरिक परीक्षा व दौड़ में 372 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। ये अभ्यर्थी सामान्य व एसटी वर्ग के थे।
इन श्रेणी के 41 अभ्यर्थियों की दौड़ बुधवार सुबह होगी। नोडल अधिकारी एएसपी बृजेश सोनी ने बताया कि आईजी आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में गांधी ग्राउण्ड में हो रही भर्ती परीक्षा में सुबह पुलिस अधीक्षक उदयपुर राजेन्द्र प्रसाद गोयल, राजसमंद विष्णुकांत की मौजूदगी में अभ्यथियों के नाप-तौल व वजन के साथ ही कुछ शारीरिक परीक्षा ली गई।
630 अभ्यर्थियों में से सामान्य वर्ग के 249 तथा एसटी वर्ग से 181 सहित कुल 474 उत्तीर्ण हुए। सामान्य वर्ग में दस किलो मीटर की दौड़ में 195 पास हुए जबकि 54 फेल हो गए। इसी तरह एसटी वर्ग में पांच किलोमीटर की दौड़ में 181 में 4 फेल हुए तथा 177 पास हुए। दौड़ के दौरान एक अभ्यर्थी के पैर में नसों के खिंचाव के कारण गिर पड़ा।
बाहर खड़े जवानों ने उसे स्टेचर से उठाया और उपचार कर घर छुड़वाया। बुधवार को 41 अभ्यर्थियों की दौड़ के साथ ही प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। 372 शारीरिक दक्षता व दौड़ में उत्तीर्ण हुए। इनमें से सामन्य वर्ग 127 दौड़ में सफल हो पाई। 120 पदों के लिए इनकी साक्षात्कार लिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts