About Us

Sponsor

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को मिला धमकी भरा LETTER , लिखा था कुछ एेसा

अजमेर। शिक्षा एवं पंचायती राजमंत्री वासुदेव देवनानी को धमकी भरा पत्र मेयो कॉलेज स्थित डाकघर से पोस्ट किया गया है। पत्र की पड़ताल में जुटे कोतवाली थानाप्रभारी की जांच भी डाकघर तक आकर थम गई है।
पत्र लिखने वाले ने देवनानी पर अकबरी किले का नाम दादागिरी से बदलवाकर अजमेरी किला करवाने का आरोप लगाए है। कोतवाली थानाप्रभारी बीएल मीणा की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि पत्र मेयो कॉलेज स्थित डाक घर से भेजा गया है जो गतदिनों राज्यमंत्री देवनानी को मिला।
मीणा ने बताया कि शिक्षा एवं पंचायती राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने गतदिनों पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन को एक पत्र भेज कर जांच के लिए लिखा था। देवनानी को खादिम तरन्नुम चिश्ती के नाम से पत्र लिखा गया है। जिसमें अकबरी किले का नाम अजमेरी किला करने पर आक्रोष जाहिर किया गया है।
उसने मंत्री पर जाति विशेष के लोगों का विशेष ध्यान रखने का भी आरोप लगाते हुए बराबरी का दर्जा नहीं देने पर कार्रवाई की धमकी दी है।
दो साल पहले बदला था नाम
नया बाजार स्थित किले पर दो साल पहले अजमेर का किला एवं संग्राहलय का बोर्ड लगा दिया जबकि किले के मुख्यद्वार के बाद दीवार पर लगे शिला लेख पर अजमेर का मुगल किला बादशाह अकबर के द्वारा हिजरी 978(1570 ईसी) में बनाया गया है अकबर फोर्ट अजमेर लिखा है।
पुलिस जांच को लगे ब्रेक
पुलिस अधिकारियों का मामले में कहना है कि पत्र प्रिन्टर से निकाला है जिससे अपराधी तक पहुंचना मुश्किल है। हाथ से लिखे गए पत्र से हैंड राइटिंग की पहचान की उम्मीद होती है लेकिन प्रकरण में पत्र लिखने वाले ने होशियारी दिखाई।
उसने पत्र को लिखने के बजाए प्रिन्टर से प्रिन्ट किया। अब पुलिस की जांच का दायरा मेयो कॉलेज डाकघर तक सिमट कर रह गया है। जहां से पत्र को पोस्ट किया गया था।बाइट-बी.एल. मीणा, थानाप्रभारी कोतवाली

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts