About Us

Sponsor

फर्जी DOCUMENTS बने जी का जंजाल, खतरे में पड़ी इन लोगों की नौकरी

ब्यावर । फर्जी दस्तावेज व अधिकारियों की सील तैयार कर नौकरी हथियाने का मामला सामने आया है। मंडी सचिव व श्रम विभाग ने सिटी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में कुछ स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
सिटी थानाधिकारी यशवंत सिंह ने बताया की नरबदखेड़ा के ग्राम रामसर निवासी आरोपित गोपाल सिंह रावत व सेन्दड़ा के कुरांतिया निवासी हरिसिंह रावत ने कृषि उपज मंडी में चौकीदार की नौकरी के लिए भूतपूर्व सैनिकों की जयपुर स्थित रेक्सो कंपनी का फर्जी लेटर पैड काम लिया। इसमें उन्होंने कृषि मंडी सचिव के नाम से फर्जी अनुशंसा करने के साथ अधिकारी के नाम की सील भी लगा दी।
फर्जी अनुशंसा पत्र में लिखा कि वह तीन साल रेक्सो कंपनी के साथ विभिन्न स्थानों पर कार्य कर चुके हैं। अनुशंसा पत्र के साथ तीन साल के बिल बाउचर व मासिक वेतन के फर्जी कागजात भी लगाए। यह कंपनी श्रम विभाग में पंजीकृत है।
मंडी सचिव महेश माथुर ने इन दस्तावेजों के सत्यापन के लिए फाइल श्रम कार्यालय भेजी, लेकिन श्रम विभाग से वापस जानकारी मंडी सचिव के पास पहुंची तो सभी हतप्रभ रह गए। जांच में पता चला कि ऐसी कोई संस्था वहां पंजीकृत नहीं है।
नौकरी के लिए दोनों ने फर्जी तौर पर दस्तावेज व सील तैयार की हैं। जांच में सामने आया कि दोनों मंडी में ही विभाग को दिखाने के लिए विभिन्न व्यापारियों के यहां चौकीदारी भी कर रहे हैं। पुलिस ने मंडी सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
कृषि मंडी में चौकीदारों को सेवा प्रदाता एजेंसी के जरिए लगाया गया। इसमें साक्षात्कार में दस्तावेजों के सत्यापन के बाद संविदा पर चौकीदार लगा दिए।
मंडी सचिव व श्रम विभाग की ओर से दोनों से इन दस्तावेजों को लेकर जानकारी तलब की गई, लेकिन दोनों ही कुछ दिनों से मंडी में नजर नहीं आ रहे हैं। नोटिस भी जारी किया गया। इसका जवाब नहीं आने व मंडी से गायब हो जाने के बाद मामला दर्ज कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts