About Us

Sponsor

RBSE 10TH व 12TH की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, पढ़ें क्या है खास

अजमेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की मुख्य परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र तैयार हो गए हैं। सीनियर सैकंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय के प्रवेश पत्र 22 फरवरी को और दसवीं व प्रवेशिका परीक्षा के प्रवेश-पत्र 27 फरवरी को जारी होंगे। प्रवेश-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश-पत्र संबंधित शाला प्रधान आईडी व पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर उन्हें मुद्रित करवाकर प्रमाणित करने के बाद विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। नियमित परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र अपने विद्यालय में मिलेगे जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थी जहां से उन्होंने आवेदन-पत्र भरा है वहां से प्राप्त कर सकेंगे।
अयोग्य को नहीं सौंपे प्रवेश-पत्र
बोर्ड ने शाला प्रधानों को पाबंद किया है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए अयोग्य विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र नहीं सौंपे जाएं। एेसे परीक्षार्थी जिनका विद्यालय से नाम पृथक, न्यून उपस्थिति अथव अन्य कारणों से रोका गया है अथवा जिनके आवेदन-पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। उनके प्रवेश-पत्र अपलोड नहीं किए जाएंगे। इसके बावजूद अगर एेसे प्रवेश पत्र अपलोड हो जाए तो शाला प्रधान अपने स्तर पर उन्हें रोक लें। अयोग्य विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र वितरित करने पर सारी जिम्मेदारी संबंधित शाला प्रधान की होगी।
परीक्षा सामग्री भी ऑनलाइन
बोर्ड की ओर से इस साल परीक्षा सामग्री भी ऑनलाइन भिजवाई जा रही है। मेघना चौधरी ने बताया कि उपस्थिति पत्रक, बैठक व्यवस्था, केन्द्रवार नॉमिनल रोल ऑनलाइन भिजवाए जा रहे हैं। जिन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है उनके शाला प्रधान वहां नियुक्त केन्द्राधीक्षकों को सम्पूर्ण सामग्री मुद्रित कराकर उपलब्ध कराएंगे। नियंत्रण कक्ष 22 से
बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष 22 फरवरी से प्रारंभ होगा। यह नियंत्रण कक्ष 25 मार्च तक सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक कार्यरत रहेगा। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत अथवा अन्य समस्या के लिए नियंत्रण कक्ष में लगे फोन 0145- 2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts