About Us

Sponsor

पंचायत सहायक भर्ती: भर्ती है या मजाक, बेरोजगारों के साथ हो रहा खेेल

श्रीगंगानगर/ श्रीकरणपुर । ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में 'अस्पष्ट' गाइड लाइन विवाद का कारण बनी हुई है। आयु, अनुभव और आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्पष्ट निर्देश नहीं होने से यह भर्ती बेरोजगारों के साथ मजाक नजर आ रही है।
हैरानी वाली बात है कि कहीं 40 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया तो कहीं उन्हें निकाल दिया गया। कहीं शिक्षण अनुभव को मान्य किया गया तो कहीं शैक्षिक योग्यता के आधार पर निर्णय दे दिया।
उधर, अधिकारियों के मुताबिक साक्षात्कार के निर्देश ही नहीं थे। वहीं, कई ग्राम पंचायतों में हुए साक्षात्कार टीम में एसडीएमसी में शामिल अनपढ़ लोगों के बैठने की भी खबर है। एक प्रधानाचार्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उच्चाधिकारियों ने भर्ती में विद्यार्थी मित्रों को प्राथमिकता देने के मौखिक निर्देश दिए थे। इसके बावजूद स्पष्ट निर्देशों के अभाव में विवाद की स्थिति उपजी।
विद्यार्थी मित्रों ने की शिकायत
उधर, चयन प्रक्रिया की कथित अनियमितताओं व खामियों को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने सोमवार को जिला कलक्टर, सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक को ज्ञापन सौंपा। इसमें गांव 36 एच नग्गी में अभ्यर्थी तरसेम सिंह का अनुभव नहीं मानने और साक्षात्कार में शामिल नहीं करने, गांव 14 एस माझीवाला में नरेन्द्र शर्मा को निर्धारित से अधिक आयु नियम विरुद्ध बताने, गांव दो एफसी मुकन में अभ्यर्थी पूराराम को अनुभव के अंक नहीं देने व गांव 10 ओ तेजेवाला में अभ्यर्थी मनजीत कौर (प्रधानाचार्य की पत्नी) के गैर हाजिर होने के बावजूद उसकी उपस्थिति दर्शाने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ पद के दुरुपयोग करने की शिकायत की गई है।
विद्यार्थी मित्रों ने आरोप लगाया है कि चयन प्रक्रिया के पदाधिकारियों ने परिजन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में नियमों को दरकिनार कर अंकों का लाभ दिया। ज्ञापन देने के अवसर पर रसविंद्र सिंह, भंवरसिंह शेखावत, महेश कुमार, तरसेम सिंह, विनोद सेठी, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
नग्गी का परिणाम वायरल!
जानकारी अनुसार हाईकोर्ट व शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया व चयनित अभ्यर्थियों के नाम गोपनीय रखने व समस्त दस्तावेज सील बंद लिफाफे में पैक कर बीईईओ कार्यालय को जमा कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कथित रूप से गांव नग्गी का परिणाम (निधि व बेगा राम चयनित अभ्यर्थी) वायरल हो गया। इस बारे में वहां के प्रधानाचार्य शनिटर बिश्नोई ने बताया कि साक्षात्कार में एसडीएमसी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। उनमें से किसी ने आउट कर दिया होगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts