About Us

Sponsor

मंत्री देवनानी ने ली छात्रों की क्लास, बोर्ड परीक्षाओं के लिए दिए टिप्स

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने स्कूली बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के टिप्स दिए. राजधानी के महाराजा स्कूल में हुए कार्यक्रम में अपने एक खास सेशन में उन्होंने बच्चों से मन की बातें भी शेयर की तो बच्चों को ये भी बताया कि टेंशन फ्री होकर कैसे परीक्षा की तैयारी की जा सकती है.
प्रोफेसर देवनानी की इस क्लास में सोमवार को बच्चे भी खासे उत्साहित दिखे. लगे हाथ देवनानी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के मामले पर भी बोल पड़े.
शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी अपने प्रोफेसर के अवतार में दिखे. कक्षा में अध्यापक की तरह बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में एकाग्रता पर ध्यान देना चाहिए. पढ़ाई के तरीके और पढ़ाई के माहौल को लेकर उन्होंने अपनी इस क्लास में खास फोकस किया.
उन्होंने कहा कि गणित, फिजिक्स जैसे विषयों को रटने से नहीं बल्कि समझना जरूरी है. अच्छे अंक लाने के लिए टॉपिक्स अच्छे तरह से पढ़ें और उन्हें रिवाइज करें.
देवनानी ने स्टूडेंट्स को ये भी कहा कि पढ़ाई के दौरान तनाव नहीं लें, पढ़ाई रात में करने के बजाय पर्याप्त नींद लेकर सुबह पढ़ाई करें. बच्चों को परीक्षा के दौरान ध्यान रखने वाली ऐसी कई चीजें भी बताई जो सफलता के लिए जरूरी हैं. मसलन उन्होंने प्रश्न पत्र हल करने के लिए रणनीति बताई.
उन्होंने कहा कि सरल प्रश्नों को जल्दी और अच्छा लिखें. आखिरी समय तक पढ़ने के बजाय परीक्षा के दौरान मन स्थिति शांत रखें. पुरस्कृत शिक्षक फोरम और शिक्षा विभाग के इस खास कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि पिछले दो साल में सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली है. अब सरकारी स्कूलों से मेरिट आती है, लेकिन अब ऐसे प्रयास होंगे कि सरकारी स्कूलों में लोग खुद बखुद खिंचे चले आएं.
उन्होंने सरकारी अधिकारियों और शिक्षकों के बच्चों के सरकारी स्कूलों में नहीं आने पर सवाल खड़ा किया, लेकिन ये भी कहा कि आगामी दिनों में ये उम्मीद है कि निजी कि बजाय लोगों का सरकारी की ओर रुझान लौटेगा.
यहां उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब भी किए. पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा सरकारी स्कूलों में बोर्ड तैयारी के प्रयासों की सराहना की. फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि वे स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को बेहतरीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री देवनानी ने यहां बच्चों को प्रोत्साहित किया और प्रतिभावान छात्रों की सराहना की. इससे स्टूडेंट्स की हौसला अफजाई हुई. साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स शिक्षा मंत्री से मिले.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts