About Us

Sponsor

राजस्थान में 8 हजार ऐसे शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, जिन्होंने प्रथम शिक्षक मूल्याकंन प्रपत्र नहीं भरे हैं

जयपुर. प्रारंभिक शिक्षा के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण सत्र 2016-17 से शुरू की कई शिक्षक मूल्याकंन की प्रक्रिया में जिन शिक्षकों ने प्रथम शिक्षक मूल्याकंन प्रपत्र नहीं भरे हैं, उनके खिलाफ  कार्यवाही की तैयारियां की जा रही है।
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने एसएसए के सभी जिला परियोजना समन्वयकों को ऐसे 8054 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है। प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को सत्र में दो बार शिक्षक मूल्याकंन प्रपत्र भरने की व्यवस्था इस वर्ष से लागू की गई थी।



जिसमें प्रथम शिक्षक मूल्याकंन जनवरी से जून 2016 तक होना था तथा इसकी जानकारी शाला प्रधानों को 30 सितम्बर तक शाला दर्शन पोर्टल पर दर्ज करनी थी, लेकिन अब तक 8054 शिक्षकों के मूल्याकंन प्रपत्र शाला दर्शन पोर्टल पर दर्ज नहीं किए गए हैं।



राज्य में प्रारंभिक शिक्षा के तहत कुल एक लाख 49 हजार 549 शिक्षक दर्ज हैं। जिसमें से 1 लाख 41 हजार 495 शिक्षकों के ही शिक्षक मूल्याकंन की जानकारी शाला दर्शन पोर्टल पर दर्ज की गई है जबकि 8054 शिक्षकों के मूल्याकंन दर्ज ही नहीं किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts