About Us

Sponsor

शिक्षा विभाग ने शुरू की नए सत्र से पहले पदों को भरने की तैयारियां

बीकानेर: शिक्षा विभाग में वर्ष 2017-18 की डीपीसी करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आगामी शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले विभाग द्वारा पदोन्नति वाले सभी संवर्गो्र के रिक्त पद भर दिए जाएंगे।
अगर विभागीय कैलेण्डर के अनुसार समय पर सभी प्रक्रियाएं पूरी होती रही तो आगामी शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले स्कूलों में शिक्षकों व कार्मिकों के अधिकांश रिक्त पदों पर पदोन्नतियां कर दी जाएगी।
शिक्षा सचिवालय ने आगामी वर्ष की विभागीय पदोन्नति समिति की बाकायदा तिथियां तय करते हुए कैलेण्डर जारी कर दिया है। उप शासन सचिव कमलेश आबूसरिया ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को विभाग के सभी संवर्गो की डीपीसी निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार कराने के निर्देश दिए है।
आगामी वर्ष की डीपीसी की तैयारियों के बारें में अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के लिए जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में निदेशालय के अधिकारियों तथा मण्डल उप निदेशकों की बैठक 8 फरवरी को बुलाई गई है।
माध्यमिक शिक्षा के सूत्रों ने बताया कि नियमित डीपीसी समय पर कराने के लिए सभी संवर्गो की अस्थाई वरिष्ठता सूचियां 1 अप्रेल को जारी की जाएगी। इन सूचियों पर शिक्षकों व कार्मिकों से 15 अप्रेल तक आपत्तियां ली जाएगी। संबंधित अधिकारियों द्वारा 30 अप्रेल तक आपत्तियों का निस्तारण करते हुए स्थाई वरिष्ठता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।
विभाग द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार 30 जून तक सभी संवर्गो की वर्ष 2017-18 की डीपीसी कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए है। विभाग के प्रयास जुलाई में स्कूलों में सभी रिक्त पद भरने की कवायद की जा रही है। अगर ये प्रयास सफल होते है तो अगले सत्र में स्कूलों में अधिकांश रिक्त पदों पर शिक्षक लगा दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts