Advertisement

राजसमंद- विद्यार्थी सेवा केंद्र आज से शुरू

राजसमंद- विद्यार्थी सेवा केंद्र आज से शुरू

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार से राजसमंद में भी विद्यार्थी सेवा केंद्र की शुरुआत कर दी जाएगी। यह प्रदेश का 10वां विद्यार्थी सेवा केंद्र होगा। इसके बाद प्रदेश में तीन और जिलों में ये केंद्र खोले जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी राजसमंद में सुबह 11 बजे इस विद्यार्थी सेवा केंद्र का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही राजसमंद में भी विद्यार्थी डुप्लीकेट दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे।
बोर्ड की ओर से बोर्ड परिसर के साथ ही, भरतपुर के राजकीय मास्टर आदित्येंद्र उ.मा. विद्यालय, जयपुर में राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा केंद्र, शिक्षा संकुल, राजकीय महारानी बालिका उ.मा. विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर, कोटा के राजकीय मल्टीपरपज उ.मा. विद्यालय, उदयपुर के राजकीय गुरु गोविंदसिंह उ.मा. विद्यालय, जोधपुर के राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय, चूरू के राजकीय बागला उ.मा. विद्यालय, बीकानेर के राजकीय सार्दुल उ.मा. विद्यालय और श्रीगंगानगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थी सेवा केंद्र संचालित हैं।
अब यहां प्रस्तावित हैं
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक अगले चरण मेंं बोर्ड नागौर में सेठ किशनलाल काकरिया रा. उ.मा. विद्यालय, झालावाड़ के राजकीय उ.मा. विद्यालय और बांसवाड़ा राजकीय उ.मा. विद्यालय में विद्यार्थी सेवा केंद्र शुरू करेगा।
ये उपलब्ध सुविधाएं मिलेंगी
प्रथम चरण में वर्ष 1991 से वर्ष 2015 तक के सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षाओं की प्रतिलिपि अंकतालिका और प्रवर्जन प्रमाण-पत्र उसी दिन आवेदन के साथ ही जारी किए जाएंगे।
राज्य के किसी भी भाग में निवास करने वाला बोर्ड का विद्यार्थी राज्य के किसी भी विद्यार्थी सेवा केंद्र से बोर्ड प्रलेख प्राप्त कर सकेगा।
द्वितीय चरण में परीक्षा प्रमाण-पत्रों के साथ-साथ वर्ष 1971 से अंतिम बोर्ड परीक्षा तक के सभी प्रलेख भी उपलब्ध हो सकेंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts