सरकार का दावा थर्ड शिक्षकों के पद खाली नहीं - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 14 November 2015

सरकार का दावा थर्ड शिक्षकों के पद खाली नहीं

शेखावाटी के 3 जिलों में 3294 पद खाली, फिर भी रीट के जरिए भर्ती नहीं हकीकत
सरकार का दावा है कि रीट परीक्षा के लिए सीकर, झुंझुनूं और चूरू सहित छह जिलों में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पद खाली नहीं हैं। इसलिए इन जिलों के लिए भर्ती नहीं हो सकती। दैनिक भास्कर ने शिक्षा विभाग से जानकारी जुटाई तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई।
शेखावाटी के तीनों जिलों में 3294 से ज्यादा पद खाली हैं। अब सवाल यह है कि सरकार रीट क्यों नहीं कराना चाहती? प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इसके बाद भी सरकार सिर्फ 15 हजार पदों के लिए ही रीट करा रही है। सरकार ने तर्क दिया है कि स्टाफिंग पैटर्न के बाद इन जिलों में पद खाली नहीं हैं। हकीकत यह है कि सीकर में 919, झुंझुनूं में 898 और चूरू में 1477 ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पद खाली हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने इन जिलों में खाली पदों का रिव्यू करना शुरू कर दिया है।
पदोंके पद रिव्यू के बाद ही जारी होगी विज्ञप्ति रीटकी मेरिट के जरिए जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, चूरू और झुंझुनूं के लिए शिक्षक भर्ती नहीं होगी। पदों का रिव्यू पूरा होने के बाद ही शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा। विभाग ने परीक्षा के आयोजन के लिए रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारियों से जब रीट की भर्ती के लिए खाली पदों की संख्या मांगी गई तो इन जिलों ने शून्य वेकेंसी दर्शाई। इन जिलों में पद खाली नहीं होने के कारण यहां के अभ्यर्थियों को अब दूसरे जिलों में नौकरी के लिए जाना पड़ेगा।
अन्य जिलों से क्यों नहीं: सरकारके स्तर पर कहा जा रहा है कि सीकर, झुंझुनूं और चूरू सहित छह जिलों के अभ्यर्थी रीट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। चयन होने पर दूसरे जिलों में ज्वाइनिंग करनी होगी। इससे अपने गृह जिले में नौकरी का सपना देख रहे शिक्षकों पर संकट खड़ा हो सकता है।
18नवंबर से लिए जाएंगे आवेदन : राजस्थानमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके लिए 18 नवंबर से 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। परीक्षा 7 फरवरी को प्रस्तावित है। इस परीक्षा की मेरिट के आधार पर 15 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। जिलावार शिक्षक भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग अलग से विज्ञप्ति जारी करेगा। बेरोजगारों को इस विज्ञप्ति का इंतजार है।
प्रदेश में 52 हजार पद खाली
आरटीआईमें शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने जो जानकारी उपलब्ध कराई है, उसके मुताबिक प्रदेश में 52001 पद खाली हैं। प्रदेश में आठ लाख बीएड बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी हैं।
अजमेर 1288
नागौर 2056
कोटा 909
जयपुर 3082
अलवर 1702
भरतपुर 1970
धौलपुर 2087
करौली 1119
बीकानेर 1834
गंगानगर 1383
जोधपुर 2863
बाड़मेर 3852
जालौर 1277
उदयपुर 3920
राजसमंद 1278
चित्तौडगढ़ 1294
प्रतापगढ़ 1790
बांसवाड़ा 1494
सरकार ने आंकड़ों में यह बताई स्थिति
जिला मई-2015 नवंबर-2015
जयपुर 3082 0
सीकर 1436 0
दौसा 816 0
अलवर 1702 0
चूरू 970 0
झुंझुनूं 1101 0
यहहै हकीकत
सीकर919 पद खाली
झुंझुनूं 898 पद खाली
चूरू 1477 पद खाली


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved