About Us

Sponsor

उप निदेशक ने पूछा 25 % ही क्यों रहा परिणाम शिक्षक बोले- डाक भिजवाने में ही बीत गया साल

10वींऔर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले 17 विषय अध्यापकों की मंगलवार को विभाग के उपनिदेशक जीवराज सिंह जाट ने डीईओ माध्यमिक प्रथम कार्यालय में क्लास ली। बोर्ड परीक्षा में स्कूल का विषयवार परिणाम 50% कम रहने पर 17 सीसी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था।
इस दौरान कुछ शिक्षकों ने ऐसे अजीबो-गरीब जवाब दिए कि उपनिदेशक भी संशय में गए। किसी ने काम ज्यादा होने का बहाना बनाया तो किसी ने दूसरे विषय की पढ़ाई का। हालांकि, उन्होंने कड़ी चेतावनी देकर आगे से सही तरीके से काम करने की नसीहत भी दी। सुनवाई के दौरान मेड़ता क्षेत्र के एक शिक्षक से सिंह ने पूछा- आपकी स्कूल में सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट पिछले साल 100% था। इस बार रिजल्ट 25% ही क्यों रहा? शिक्षक ने जवाब दिया- साहब, मेरा पूरा साल तो डाक भिजवाने और कागजी कार्रवाई करने में ही बीत गया। बच्चों को कैसे पढ़ाता। डायरेक्टर ने जवाब दिया- आपको सरकार 60 हजार रुपए सैलेरी बच्चों को पढ़ाने के लिए देती है। हम डाक और कागजी कार्रवाई के लिए 1 हजार रुपए में किसी को भी रख लेंगे। आप जैसे 60-60 हजार सैलेरी वाले कर्मचारियों की क्या जरूरत है। आगे से ध्यान रखना, नहीं तो अंजाम भुगतने पड़ेंगे।

93.26 फीसदीरहा 12वीं वाणिज्य का परिणाम। 1791 में से 1667 बच्चे पास।

89 फीसदीरहा 12वीं कला का परिणाम। परीक्षा में 29017 विद्यार्थी बैठे। इनमें से 25824 पास हुए।

93.77 फीसदीरहा 12वीं साइंस का परिणाम। 10434 में से 9784 बच्चे पास हुए।

88.84 फीसदीरहा 2016 में जिले 10वीं का परिणाम। परीक्षा में 54132 बच्चे बैठे। इनमें से 45151 पास हुए।

कुचामन क्षेत्र के एक शिक्षक से रिजल्ट कम रहने का कारण पूछा तो बोले...

जवाब-साहब,मेरा क्या दोष था। मैं तो संस्कृत विषय का शिक्षक हूं। मुझे स्कूल में पद खाली होने के कारण गणित विषय पढ़ाना पड़ा।

इसपर उपनिदेशक बोले- पदखाली होने से स्कूल में आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। आपको अपने कॅरियर को देखते हुए ज्यादा प्रयास करने होते हैं।

इसीसवाल पर एक अन्य अध्यापक का जवाब- साहब,मैंने जब इस स्कूल में ज्वाइन किया था, 10वीं कक्षा के बच्चे किताब पढ़ना तक नहीं जानते थे। कुछ शिक्षकों ने दोहरे विषय की जिम्मेदार उन पर होने की परेशानी भी बताई।

जिस शिक्षक का जैसा जवाब उसके अनुसार ही होगी कार्रवाई

^बोर्डपरीक्षा में अपने विषय का कम परिणाम देने वाले 17 शिक्षकों को पहले नोटिस जारी किया गया था। उसका जवाब व्यक्तिगत रूप से लिया गया। कुछ शिक्षकों ने अजीब जवाब दिया। इसी जवाब के आधार पर उनकी सैलेरी और इंक्रीमेंट रोकने की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि दोहरे विषय का भार, विद्यालय में खाली पद और वहां की परिस्थितियां को भी ध्यान में रखा जाएगा। -जीवराज सिंह जाट, उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts