बीकानेर । प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती- 2016ं में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए प्राथमिक शिक्षकांे की नियुक्ति के लिए कट ऑफ माक्र्स जारी कर दिए गए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक हरी प्रसाद पिपरालिया ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग ने 12344 पदों के लिए ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसमें से प्राथमिक विद्यालय के लेवल प्रथम के 6299 पदों में से चयनित 6226 अभ्यर्थियों के कट ऑफ माक्र्स जारी किए गए है।
उन्होने बताया कि ऑन लाइन प्राप्त आवेदनों में रीट 2011, 2012 व रीट 2015 के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार चयनित अभ्यर्थियों क े दस्तावेज सत्यापन के लिए वर्गवार कट ऑफ माक्र्स जारी किए गए है।
उन्होने बताया कि ऑन लाइन प्राप्त आवेदनों में रीट 2011, 2012 व रीट 2015 के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार चयनित अभ्यर्थियों क े दस्तावेज सत्यापन के लिए वर्गवार कट ऑफ माक्र्स जारी किए गए है।
इस भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पात्र अभ्यर्थियांे से 1 अगस्त 2016 तक आवेदन आमंत्रित किए थे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक अध्यापक भर्ती में विशेष श्रेणी के 60 अभ्यर्थियों के कट ऑफ माक्र्स बाद में जारी किए जाएंगे इसके लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है।
सहरिया जाति के लिए आरक्षित 13 पदों पर एक भी आवेदन नहीं मिलने पर उन पदों की मेरिट जारी नहंी की गई है। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियोंं की प्रोविजनल सूची अलग से जारी की जाएगी। कट ऑफ माक्र्स की सूची विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।