REET 2021 : बीएड फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) में बैठने के योग्य माने जाएंगे। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने यह घोषणा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की राह में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इंटर्नशिप को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा, 'रीट को ध्यान में रखकर ही बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।'
रीट का आयोजन 26 सितंबर को होगा। राजस्थान रीट के परिणाम के बाद सरकार 31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करेगी। इस बार रीट के लिए करीब साढ़े 16 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में बीएड सेकेंड ईयर के हजारों छात्रों को रीट से बाहर होने का डर सता रहा है। ये छात्र राज्य सरकार के घर-घर जाकर इंटर्नशिप करवाने के निर्णय से नाराज हैं। नियम के मुताबिक बीएड में 96 दिन की इंटर्नशिप होती है। छात्रों का कहना है कि कोरोना के कारण डिग्री पूरी होने में समय लग रहा है। ऐसे में इंटर्नशिप कराई गई तो इसमें चार महीने और लगेंगे।
प्रदेश के करीब 1400 बीएड कॉलेजों में डेढ़ लाख छात्र अध्ययनरत है।
तगड़ा होगा रीट का कॉम्पिटीशन
रीट के लिए आए रिकॉर्ड तोड़ आवेदनों ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का
रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतने अधिक आवेदन इससे पहले रीट में कभी भी आए।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए जहां करीब 16 लाख आवेदन आए थे,
वहीं रीट के लिए साढ़े 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन आ चुके हैं।
आवेदकों की संख्या और अधिक बढ़ने से मुकाबला और कड़ा हो गया है। 4 साल से
रीट की परीक्षा नहीं हुई है, जिसके कारण इस बार छात्र-छात्राओं की संख्या
में 6 लाख की बढ़ोतरी हो गई है। वर्ष 2017 में हुई रीट भर्ती परीक्षा में
करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने से कट ऑफ
मेरिट पर भी इसका असर पड़ेगा। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में
सलेक्शन करवाने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। 2017
में हुई रीट फर्स्ट लेवल में उच्चतम कट ऑफ 132 और सेकंड लेवल में 136 गई
थी।
No comments:
Post a Comment