बाड़ी. राजस्थान शिक्षक संघ युवा जिला अध्यक्ष मनीष पहाडिय़ा के नेतृत्व में गुरुवार को उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करने की मांग के साथ वाइस प्रिंसिपल पद पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती की मांग की गई।
ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर पहलावत ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर 14 जुलाई से 14 अगस्त तक की छूट दी गई है। सरकार के गठन को ढाई साल हो चुके हैं। अभी तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों, प्रबोधक, शारीरिक शिक्षक एवं प्रतिबंधित जिलों के शिक्षकों का तबादला नहीं किया गया है। ऐसे में लंबे समय से सरकार से आस लगाए बैठे शिक्षक सरकार की भेदभावपूर्ण दोहरे मापदंडो की नीति से आक्रोशित हैंं, क्योंकि शिक्षकों के विभिन्न कैडरों प्रिंसिपल, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक आदि के स्थानांतरण कई बार किए जा चुके हैं।जिला संयोजक मनोज मीणा और जिला सचिव जनक राजपूत ने बताया कि हाल ही में शिक्षा सेवा नियमों में भारी बदलाव किया गया है। जिसमें प्रधानाध्यापक पद को समाप्त कर दिया गया है। इसके समकक्ष वाइस प्रिंसिपल पद का सृजन किया है। राजस्थान शिक्षक संघ युवा वाइस प्रिंसिपल पद की 50 प्रतिशत सीधी भर्ती की मांग कर रहा है। जिससे तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के युवा शिक्षक जो मेहनत के बल पर उच्च पद पर पहुंचने का सपना देखते हैं। वह पूरा हो सकेगा। इस दौरान मनोज मीणा, दिनेश कुशवाह, दीपक मीणा, कैलाश चाहर, जनक राजपूत, बबलू कश्यप, पीतम धाकड़, मुकेश मीणा, बिरजू सिसोदिया, ऋषिकेश मीणा, जितेंद्र सिंह, वंदना माहोर, विनोद प्रजापति, कमलेश पाराशर, सीताराम मीणा, मानसिंह मीणा, पुष्पेंद्र मीणा, देवेंद्र शर्मा, सुदामा मीणा, कैलाश चंद, अनिल शर्मा, कल्पना मीणा, स्वप्निल यादव, निजाम खान, अनिल मीणा, देवेंद्र स्वर्णकार, पुरुषोत्तम, सुरेंद्र बेनीवाल, मेघसिंह मीणा आदि भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment