Rajasthan D.El.Ed exam date 2021: राजस्थान डीएलएड एग्जाम (Rajasthan DElEd 2021) और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan TET) या रीट 2021 (REET 2021) के संबंध में जरूरी सूचना आई है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने राजस्थान डीएलएड फाइनल एग्जाम की डेट की घोषणा कर दी है। साथ ही इंटर्नशिप (Internship) की भी सूचना दी है। इसके लिए डोटासरा ने अपने ट्विटर हैंड पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान डीएलएड सेकंड ईयर एग्जाम 2021 (Rajasthan Deled 2nd year exam) का आयोजन रीट परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) से पहले किया जाएगा। रिजल्ट भी पहले ही जारी कर दिया जाएगा। डीएलएड इंटर्नशिप भी पूरी करवाई जाएगी। ताकि डीएलएड कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स भी रीट 2021 परीक्षा में शामिल हो सकें।
कब होंगे एग्जाम - राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 02 सितंबर 2021 से लेकर 14 सितंबर 2021 तक प्रस्तावित है। डीएलएड क्रियात्मक परीक्षा 28 सितंबर से 06 अक्टूबर 2021 तक प्रस्तावित है।
कब इंटर्नशिप - वहीं सेकंड ईयर के लिए राजस्थान डीएलएड इंटर्नशिप (Rajasthan Deled Internship) के आवेदन 10 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। इंटर्नशिप के लिए स्कूल का आवंटन 19 जुलाई को किया जाएगा और इसी तारीख से इंटर्नशिप शुरू भी हो जाएगी। पूरे 86 दिन की इंटर्नशिप होगी।
No comments:
Post a Comment